Home Bihar Ramcharitmanas Controversy : अब क्या कसेगी शिक्षा मंत्री की लगाम, रोहिणी आचार्या ने लगा दी उनकी दलील पर मुहर

Ramcharitmanas Controversy : अब क्या कसेगी शिक्षा मंत्री की लगाम, रोहिणी आचार्या ने लगा दी उनकी दलील पर मुहर

0
Ramcharitmanas Controversy : अब क्या कसेगी शिक्षा मंत्री की लगाम, रोहिणी आचार्या ने लगा दी उनकी दलील पर मुहर

[ad_1]

लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या।

लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी अचार्या।
– फोटो : Social Media

विस्तार

रामचरितमानस विवाद अभी थमा नहीं है। भाजपा, जदयू समेत कई दलों के नेता राजद के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने शिक्षा मंत्री की दलील पर मुहर लगा दी। रोहिणी ने राजद के ट्वीट को दोहराते हुए लिखा कि रामचरितमानस में महिलाओं, शूद्रों, दलितों, कुम्हार और कलवार के बारे में उल्टा-पुल्टा किसने लिखा? इसका मतलब यह लिखने वाला पूर्वाग्रह से ग्रस्त नकारात्मक जीव था?

माफी मांगो भाजपा के नेताओं

रोहिणी ने कहा कि यह क्यों न मान लिया जाए कि भागवत जी (RSS प्रमुख) का यह बयान भाजपा के उन बहादुर नेताओं के लिए आईना है। जिन्होंने जातीय स्वार्थ में अंधे होकर ग्रंथों के परंपरा के सहारे शूद्र और नारी को प्रताड़ना के अधिकारी वाले अनुचित बात को भी जायज ठहराने और विरोध में सुर उठाने वाले को ही रोहिणी यहीं नहीं रूकीं, वह आगे लिखती हैं, “धर्म द्रोही की संज्ञा से विभूषित कर फूले न समा रहे थे..माफी मांगो भाजपा के नेताओं वरना इस देश के शूद्र जातियां व नारी तुम्हारे इस जातिय अहंकार के गर्व को पल भर में मिट्टी पलीद कर देगी…”

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here