Home Bihar ‘Ramayana को गाली देते हैं लेकिन Quran पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं’, Giriraj Singh का Nitish Kumar पर बड़ा हमला

‘Ramayana को गाली देते हैं लेकिन Quran पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं’, Giriraj Singh का Nitish Kumar पर बड़ा हमला

0
‘Ramayana को गाली देते हैं लेकिन Quran पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं’, Giriraj Singh का Nitish Kumar पर बड़ा हमला

[ad_1]

Ramcharitmanas Issue : बिहार में RJD कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने नुपूर शर्मा पर टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दे दिया है। झारखंड में दिए गए इस बयान ने बिहार की सियासत को सर्द मौसम में गर्म कर दिया है। पढ़िए ये खबर…

गिरिराज।
पटना: बिहार में अभी शिक्षा मंत्री और RJD विधायक चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी का विवाद थमा नहीं कि दूसरा विवाद शुरू हो गया। जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने अब कर्बला वाला बयान देकर सियासत को ठंडे मौसम में गर्म कर दिया है। गुलाम रसूल बलियावी ने हाल ही में झारखंड में कहा कि ‘मेरे रसूल की इज्जत को हाथ लगाओगे तो अभी तो हम सब कर्बला के मैदान में इकट्ठे हुए हैं, उनकी इज्जत बचाने के लिए हम कई शहरों को भी कर्बला बना देंगे।’ इस बयान के बाद वही हुआ जो होने की आशंका थी। बीजेपी ने गुलाम रसूल बलियावी के इस बयान पर तीखा हमला बोल दिया है।

रामायण को गाली देते हैं और कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं- गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को पीएम मोदी के रोजगार मेला 2023 में शामिल होने के लिए पटना आए हुए थे। उनसे पत्रकारों ने जब जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर सवाल पूछा तो गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘वो रामायण को गाली देते हैं लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।’ इस बयान से गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी के साथ चंद्रशेखर पर भी हमला बोल दिया।

वो रामायण को गाली देते हैं लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री


Nitish Kumar से ‘Minus 4’ के चलते Telangana CM KCR ने काटी कन्नी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता

अब बलियावी के बयान पर माहौल गरम

गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर सिर्फ गिरिराज सिंह ही नहीं बल्कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन के नेता इसी तरह के भड़काऊ बयान देकर लोगों को वास्तविकमुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं। महागठबंधन के बयानवीर बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर लोगों के सवालों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जाहिर है कि आगे भी ये ऐसा ही करेंगे।’

महागठबंधन का बीजेपी पर जवाबी हमला

इस बयानबाजी के बाद महागठबंधन के कई नेता खामोश हैं। इस बारे में जब NBT की टीम ने RJD के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि ‘महागठबंधन एक बड़े उद्देश्य को लेकर चल रही है। उत्तेजक बयान देना और भावना भड़काने का काम बीजेपी करती है, RJD नहीं। ये जो अपराध की बात करते हैं वो बताएंगे कि कैसे देश की राजधानी दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ न सिर्फ छेड़खानी की गई बल्कि 10 मीटर तक कार से घसीटा गया। इस पर बोलने के लिए BJP के पास कुछ नहीं है।’

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here