Home Bihar RAMAYAN CIRCUIT: अयोध्या से सीतामढ़ी तक सुहाना होगा सफर, बिहार के इन जिलों से गुजरेगी यह खास सड़क

RAMAYAN CIRCUIT: अयोध्या से सीतामढ़ी तक सुहाना होगा सफर, बिहार के इन जिलों से गुजरेगी यह खास सड़क

0
RAMAYAN CIRCUIT: अयोध्या से सीतामढ़ी तक सुहाना होगा सफर, बिहार के इन जिलों से गुजरेगी यह खास सड़क

[ad_1]

रिपोर्ट – उधव कृष्ण

पटना. बिहार में रामायण सर्किट के अंतर्गत करीब 243 किलोमीटर की 4 लेन सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस सड़क का निर्माण करीब 5,800 करोड़ रुपए की लागत से चार चरणों में साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जान लें कि ये सड़क राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरेगी और राम जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक के आवागमन को आसान बनाएगी.

बिहार के पांच जिलों सीवान, सारण, गोपालगंज, शिवहर और सीतामढ़ी से होकर यह सड़क गुजरेगी. इस सड़क के बन जाने से राज्य में धार्मिक पर्यटक भी बड़ी संख्या में आएंगे. इसके लिए पहले चरण में सीवान से मशरख तक करीब 1027 करोड़ रुपए की लागत से करीब 51 किलोमीटर लंबाई की सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है. निर्माण एजेंसी की चयन प्रक्रिया अभी अंतिम चरण में है. साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है.

आपके शहर से (पटना)

इस तरह खंडों में बनेगी पूरी सड़क

जानकारी के अनुसार मेहरौना से सीवान तक लगभग 40 किलोमीटर की 4 लेन सड़क के निर्माण हेतु एलाइनमेंट तय कर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. इस निर्माण की अनुमानित लागत तकरीबन 1,254 करोड़ रुपए आंकी गई है. मशरख से चकिया तक 48 किलोमीटर लंबाई में करीब 1,450 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होगा. चकिया से शिवहर और सीतामढ़ी होकर भिठामोड़ तक 103 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करीब 2,100 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जाएगा.

रामायण सर्किट के सीवान से मशरख तक में सीवान बाइपास करीब 4.63 किमी, तरवारा बाइपास करीब 7.38 किमी, बसंतपुर बाइपास करीब 14.66 किमी और मशरख बाइपास करीब 2.29 किमी नये एलाइनमेंट पर चार लेन हाईवे बनाया जाना है. इसके अलावा मलमलिया बाजार के पास एक रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा.

टैग: पटना न्यूज, धार्मिक सर्किट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here