Home Bihar Rajya Sabha Election 2022: क्या RCP सिंह फिर भेजे जाएंगे राज्यसभा? JDU में संशय बरकरार

Rajya Sabha Election 2022: क्या RCP सिंह फिर भेजे जाएंगे राज्यसभा? JDU में संशय बरकरार

0
Rajya Sabha Election 2022: क्या RCP सिंह फिर भेजे जाएंगे राज्यसभा? JDU में संशय बरकरार

[ad_1]

पटना. जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) कोटे से केंद्र में मंत्री बने आर.सी.पी सिंह (RCP Singh) क्या फिर से राज्यसभा जाएंगे, इस सवाल का जवाब जेडीयू के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक के लिए एक पहेली है. फिलहाल आज की तारीख में कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि आर.सी.पी सिंह को जेडीयू का शीर्ष नेतृत्व फिर से राज्यसभा भेजेगा या नहीं. जुलाई में आर.सी.पी सिंह का राज्यसभा का टर्म (Rajya Sabha Term) पूरा हो रहा है.

दरअसल यह संशय तब और गहरा गया जब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से आर.सी.पी सिंह को लेकर सवाल पूछा गया, मगर उनके जवाब ने इस संशय को और बढ़ा दिया है. न्यूज़ 18 ने उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत कर इससे जुड़े सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की.

सवाल: क्या आर.सी.पी सिंह को फिर से राज्यसभा भेजा जाएगा?
उपेन्द्र कुशवाहा: चुनाव का नामांकन भी नहीं हुआ है. चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू नही हुई है. नामांकन की शुरुआत होगी तब यह सवाल कीजिएगा. अभी वक्त है, अभी का यह सवाल नही हैं.

सवाल: जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू से एक ही मंत्री है तो फिर आर.सी.पी सिंह को लेकर इतनी हिचक क्यों हो रही है?
उपेन्द्र कुशवाहा: हिचक जैसी कुछ नहीं है लेकिन समय पर किया जाएगा न. अभी का तो विषय ही नहीं है. जब आएगा उस वक्त सवाल पूछिएगा. तब बताएंगे, आज का विषय नहीं है तो आज क्या कहें.

सवाल: जेडीयू को आर.सी.पी सिंह के बारे में भी सोचना पड़ रहा है?
उपेन्द्र कुशवाहा: नहीं, किसी के बारे में सोचना और नहीं सोचने का सवाल नहीं है. अभी का एजेंडा ही नहीं है यह. जब एजेंडा होगा तब इसका जवाब दिया जाएगा

सवाल: जेडीयू के अंदरखाने यह चर्चा है कि पार्टी में गुटबाजी है इस वजह से आर.सी.पी सिंह का पत्ता कट सकता है?
उपेन्द्र कुशवाहा: गुटबाजी जैसा कुछ नहीं है. जो भी ऐसी बात कह रहा है वो गलत कह रहा है. आप जो सवाल पूछ रहे है उसका जवाब समय पर दिया जाएगा.

सवाल: गुटबाजी का सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि जब उतर प्रदेश में चुनाव हो रहा था तब आप लोगों ने ही सवाल उठाया था आर.सी.पी सिंह के रवैये पर?
उपेन्द्र कुशवाहा: उतर प्रदेश का सवाल अलग था, उस विषय पर जो हुआ वो अलग है. पार्टी की तरफ से जो कहा गया था वो कहा जा चुका है. आज का संदर्भ अलग है उस वक्त का संदर्भ अलग था, आज जो सवाल है उस पर समय पर मंथन होगा. उसका जवाब दिया जाएगा.

उम्मीदवार बनाने पर अंतिम निर्णय नीतीश कुमार लेंगे

बहरहाल उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और कौन उम्मीदवार होगा तकनीकी तौर पर वही फैसला लेंगे. लेकिन यह बात सभी को पता है कि अंतिम फ़ैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेंगे, और वो क्या निर्णय लेंगे इस पर जेडीयू में सबकी निगाहे टिकी हुई हैं.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए 31 मई तक अपना नामांकन पत्र दाखिल करना है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद तीन जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. बिहार में पांच सीटों पर चुनाव होना है जिसमें वर्तमान संख्याबल के लिहाज से दो पर आरजेडी और दो पर बीजेपी आसानी से जीत हासिल कर सकती है. वहीं, जेडीयू का एक उम्मीदवार विजयी हो सकता है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, राज्यसभा चुनाव, आरसीपी सिंह, आप बाहर घूमना पसंद करते हैं

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here