[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
द्वारा प्रकाशित: संजीव कुमार झा
अपडेट किया गया मंगल, 17 मई 2022 09:10 AM IST
सार
लालू परिवार से मीसा भारती का राज्यसभा जाना लगभग तय है। वहीं इसके अलावा जिन दो नामों की सबसे अधिक चर्चा है वह कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का तो दूसरा नाम बाबा सिद्दिकी का।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। जेडीयू ने जहां सोमवार को अपने एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं आरजेडी भी आज अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। हालांकि लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, मीसा भारती के अलावा दूसरा नाम कौन होगा इसका एलान होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार दूसरे नाम की बात करें तो पार्टी वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेज सकती है। बताया जा रहा है कि सिब्बल को राज्यसभा भेजने से लालू को मुकदमों की पैरवी में मदद मिल सकती है। वहीं इसके अलावा जिस अन्य दूसरे नाम की चर्चा जोरों पर है वह हैं बाबा सिद्दीकी। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड से रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं और पिछले कुछ दिनों से बिहार में भी काफी सक्रिय रहे हैं।
जानें टिकट मिलने में क्यों नहीं आई कोई रुकावट
बता दें कि चारा घोटाले मामले में जमानत पाने के बाद से लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास पर रह रहे हैं। ऐसे में मीसा भी पिता की खूब सेवा कर रही है। बड़ी बेटी होने के नाते मीसा की अपने परिवार पर मजबूत पकड़ भी है, इसलिए राज्यसभा का रास्ता आसान दिख रहा है।
24 मई से नामांकन, 10 जून को वोटिंग और गिनती
राज्यसभा चुनाव का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 31 मई को नामांकन की अंतिम तारिख होगी। स्क्रूटनी एक जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारिख तीन जून है। 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी।
[ad_2]
Source link