[ad_1]
रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेल यात्री कृपया ध्यान दें। अगर आप लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर की ओर जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 19 से 21 फरवरी तक भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। क्यों कि लखीसराय और शेखपुरा के मध्य इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा। इसलिए अगले 3 दिन तक इस पर रूट पर आवागमन बाधित रहेगा। जनसेवा, मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।
भागलपुर-किऊल रेलखंड पर आवागमन बाधित
रेलवे के अनुसार, 19 से 21 फरवरी तक भागलपुर-किऊल रेलखंड पर आवागमन बाधित रहेगी। अधिकतर ट्रेनें मुंगेर होकर पटना आएंगी। विक्रमशिला, सूरत एक्स्प्रेस सहित 16 ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों का रूट चेंज कर दिया गया है। टाटा-गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस जसीडीह दुमका के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। बांकी अन्य 13 ट्रेनें मुंगेर-बरौनी-बायपास-मोकामा होकर जाएगी। गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया के बदले भागलपुर से ही खुलेगी। मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस किऊल के बदले जमालपुर तक रहेगी।
जानिए, कौन-कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल
19 फरवरी को मालदा-पटना इंटरसिटी (13415) और 20 फरवरी को पटना-मालदा इंटरसिटी (13416) रद्द रहेगी। इसी तरह 19 से 21 फरवरी जनसेवा एक्सप्रेस (अप-डाउन) रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट हुआ चेंज
भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 20 फरवरी को, दादर एक्सप्रेस 19 व 21 फरवरी को, विक्रमशिला 19 और 20 फरवरी को, हमसफर एक्सप्रेस 20 फरवरी को, मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस (अप-डाउन) 19 से 20 को, भागलपुर-आनंद विहार 21 फरवरी को, ब्रह्मपुत्र मेल 19 से 20 फरवरी को, मुंगेर, मोकामा व बरौनी होकर जाएगी। वहीं टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस 20 फरवरी को, गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस 21 फरवरी को, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 19 फरवरी को जसीडीह के रास्ते जाएगी।
[ad_2]
Source link