Home Bihar PUSU Election Results: पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, छात्र JDU का 4 सीटों पर कब्जा

PUSU Election Results: पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, छात्र JDU का 4 सीटों पर कब्जा

0
PUSU Election Results: पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, छात्र JDU का 4 सीटों पर कब्जा

[ad_1]

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के फाइनल रिजल्ट्स (Patna University Chhatra Sangh Chunav Results) घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें इस बार छात्र जेडीयू ने अध्यक्ष पद समेत 4 सीटों पर कब्जा जमाया। छात्र जेडीयू के आनंद मोहन पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष बने हैं। उपाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य सिंह ने जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव पद पर भी छात्र जेडीयू ने कब्जा जमाया, कैंडिडेट संध्या कुमारी ने जीत दर्ज की है। एक सीट एबीवीपी के खाते में गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विपुल ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की है।

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जेडीयू की बल्ले-बल्ले
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद शाम से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई। अलग-अलग राउंड में काउंटिंग के बाद फाइनल नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में छात्र जेडीयू ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। काउंटिंग संपन्न होने पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन ने अध्यक्ष पद जीत दर्ज की। आनंद मोहन 1193 वोट से चुनाव जीते। आनंद को 3710 और उनके प्रतिद्वंद्वी शाश्वत शेखर को 2517 वोट मिले। इस तरह आनंद मोहन पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए।

उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष पद छात्र जेडीयू के पास
PUSU चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह 1329 वोट से जीत दर्ज की। विक्रमादित्य को 4055 वोट मिले, दूसरे नंबर पर रहीं प्रतिभा को 2726 मत मिले है। संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी 2062 वोट से जीती हैं। संध्या को 4787 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के रविकांत ने जीत दर्ज की है। रविकांत को 4000 से ज्यादा मत मिले, वैभव को 3042 वोट आए।

एबीवीपी ने महासचिव पद पर दर्ज की जीत
इस तरह से पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू का कब्जा रहा। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी एक सीट पर कब्जा जमाया है। एबीवीपी के विपुल ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here