Home Bihar PUSU Election 2022 : आज Mobile Allowed कराने और ड्रेसकोड से आजादी के लिए विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया Vote

PUSU Election 2022 : आज Mobile Allowed कराने और ड्रेसकोड से आजादी के लिए विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया Vote

0
PUSU Election 2022 : आज Mobile Allowed कराने और ड्रेसकोड से आजादी के लिए विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया Vote

[ad_1]

पटना विवि में आज छात्र संघ का चुनाव था। इसके लिए वोटिंग थी। मगर आज पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने जो कहा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार यदि पटना विमेंस कॉलेज को मोबाइल फोन ले जाने और ड्रेसकोड से आजादी नहीं मिली तो अगला छात्र संघ चुनाव का मुद्दा यही होगा। जो नेता इससे आजादी दिलाने की बात करेगा का पटना विमेंस कॉलेज उसी को वोट करेगा। जानिए क्‍या

पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कहा फोन और ड्रेसकोड पर पाबंदी हो खत्‍म
पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कहा फोन और ड्रेसकोड पर पाबंदी हो खत्‍म
पटना : बिहार का सबसे प्रतिष्ठित और देश के बेहतरीन महिला कॉलेजों में शुमार पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव के लिए अपना वोट किया। छात्र संघ चुनाव में यह कॉलेज किसी स्‍टूडेंट लीडर को नेता बनाने की क्षमता रखता है। क्‍योंकि संख्‍या बल के लिहाज से पटना विमेंस कॉलेज में 5000 रेगुलर छात्राएं हैं। ये छात्राएं अपने कड़े अनुशासन के लिए भी जानी जाती हैं लेकिन इस बार वो अपनी आजादी के लिए वोट किया किया है। उनका कहना है कि वो ड्रेस कोड से आजादी चाहती हैं और मोबाइल फोन की अनुमति चाहती हैं। पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि वो चाहती हैं कि जो कैंडिडेट जीते वो उनकी मांगों को कॉलेज प्रशासन के सामने रखे। उनकी इस मांग के लिए संघर्ष करे और पटना विमेंस कॉलेज में मोबाइल फोन अलाउ करवा दे। उनकी वोट करने की दूसरी वजह ये है कि वो एक जैसे कपड़ों से आजादी चाहती हैं। उनका मानना है कि उन्‍हें यूनिफॉर्म से मुक्त किया जाए।
PUSU Election 2022 : वॉशरूम और चेंजिंग रूम के लिए पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया वोट
पाबंदियों से आजादी के लिए कतार में लगकर दिया वोट
बताते चलें कि आज पटना विश्‍वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग थी। इस दौरान कतार में खड़ी होकर छात्राओं ने वोट किया। हालांकि छात्र नेताओं की ओर से इन छात्राओं के लिए कोई वैसे कोई मुद्दा नहीं था, जो वि‍मेंस कॉलेज की छात्राओं को याद हो और वो इन मुद्दों के आधार पर उनसे वोट मांग सकें। मगर NBT ने जब छात्राओं से पूछा कि पटना विमेंस कॉलेज की छात्राएं क्‍या बदलाव चाहती हैं? तो उन्‍होंने बताया कि वो मोबाइल फोन अलाउ करवाने और ड्रेस कोड को खत्‍म करने के लिए वोट करने आईं हैं। छात्राओं ने बताया कि वो चाहती हैं कि उन्‍हें कॉलेज में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति हो। उन्‍हें कॉलेज में बात करने पर पाबंदी न हो। उनका कहना है कि इमरजेंसी में उन्‍हें पैरेंट्स से बात करने के लिए इसकी आजादी चाहिए। हालांकि उन्‍होंने इशारों-इशारों में उन्‍होंने ये भी बताने की कोशिश की कि वो कॉलेज में आ गईं हैं। इतनी पाबंदी उन्‍हें ठीक नहीं लगती हैं। छात्राओं ने ये भी बताया कि पहले कॉलेज में फोन अलाउड नहीं था। मगर सुरक्षा कारणों से वो फोन बैग में रख सकती हैं। मगर बात करने की अनुमति नहीं है। कॉलेज के भीतर इमरजेंसी में बात करने की अनुमति है।

अगला चुनाव मोबाइल फोन और कुछ भी पहने की आजादी के लिए
वैसे तो पटना विमेंस कॉलेज देश के सबसे अनुशा‍सित कॉलेजों में से एक है। जिसका अपना ड्रेसकोड है। अनुशासित छात्राएं युनिफॉर्म में ही आती हैं और फोन पर पाबंदी है। इस बीच कुछ छात्राओं ने यह भी बताया कि वो युनिफॉर्म से आजादी चाहती हैं। दरअसल, बदलते समय में वो मोबाइल और ड्रेस कोड के बंधनों से अपने कॉलेज को आजाद देखना चाहतींं हैं। बताते चलें कि बहुत सी छात्राएं ऐसी थीं। जिन्‍होंने एनबीटी के कैमरे पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन कैमरे से अलग बात करने पर उन्‍होंने ये जरूर बता दिया कि मोबाइल फोन से प्रतिबंध हटवाने और ड्रेस कोड को खत्‍म करने की चिंगारी अंदर-अंदर जल रही है। बातचीत में छात्राओं अपनी इच्‍छा ये भी जाहिर की कि वो कॉलेज में आ चुकीं हैं। उन्‍हें इतनी पाबंदियां पसंद नहीं। ये पाबंदियां थोड़ी ज्‍यादा हो जाती हैं। वो चाहती हैं कि वो जिस कपड़े में आना चाहें कॉलेज आएं। उन्‍हें लगता है उनके चुने कैंडिडेट जीत कर आएंगे तो इस बंधन से उन्‍हें आजादी मिल जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here