[ad_1]
रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया.पूर्णिया के युवाओं के द्वारा 400 किलोमीटर साइकिल चलाकर सिलीगुड़ी पहुंच एक खास संदेश दिया जाएगा.दरअसल पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस के मौक़े पर पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर से 20 युवक-युवतियों के जत्थे को सिलीगुड़ी के लिए रवाना किया गया. वही इन सभी 20 युवक-युवतियों के जत्थे के द्वारा लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से कैसे बचें, इन सब बातों को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा.
साइकिल से 400 किलोमीटर की यात्रा करेंगे
जानकारी देते हुए पूर्णिया सिविल सर्जन अभय प्रसाद ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के मौक़े पर पूर्णिया के युवक-युवती साइकिल चलाकर 400 किलोमीटर लंबा सफर तय करते हुए सिलीगुड़ी जाएंगे. इन सभी के द्वारा सभी लोगों को कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के लिए जा़़गरूक किया जाएगा.
वही लोगों को नशा या धूम्रपान से परहेज कर अपने जीवन को कैसे बचाएं, इन सब बातों पर विशेष चर्चा होगी.
पूर्णिया से सिलीगुड़ी तक के लोगों को किया जाएगा जागरूक
यह साइकिल चलाकर जा रहे युवक युवतियों के जत्थे का मुख्य उद्देश्य लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करना है.वहीं पूर्णिया सिविल सर्जन अभय प्रसाद कहते हैं कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है, अगर लोग समय रहते शुरुआती दौर में इस बीमारी का इलाज करवाते हैं तो निश्चित तौर पर इस बीमारी से छुटकारा मिल सकेगा. शरीर पर कोई भी गतिविधि अगर लगे तो तुरंत आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर विशेष जानकारी लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 05 फरवरी, 2023, 12:56 IST
[ad_2]
Source link