[ad_1]
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने पूर्व के कॉलेजों के प्रिसिंपल पर गंभीर आरोप लगाएं.सेवा निवृत्त शिक्षक संघ के डॉ.दिलीप प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसकी चर्चा की गई.पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवा निवृत्त शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ.सिकंदरप्रसाद यादव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से आरएल कॉलेज माधवनगर, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया तथा केबी झा कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को पेंशन सम्बन्धी कागजात भेजने में अनावश्यक परेशान करने पर निंदा की गई.विश्वविद्यालय से अविलंब उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया. बहुत से शिक्षकों की ग्रेच्युटी एवं अन्य बकाया के भुगतान करने के लिए भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की गई.
प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के पेशंनांतर का भुगतान की मांग
पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षकों के आशिंक सामुहिक बीमा राशि के भुगतान पर क्षोभ व्यक्त किया गया.एलएनएमयू दरभंगा वबीएनएमयू मधेपुरा की राशि का भुगतान सूद सहित करने की मांग की गई. सेवा निवृत्ति के बाद प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के पेशंनांतर का भुगतान की भी मांग की गई.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बकाए प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाए.पेंशन सेल का गठन एवं हर माह पेंशन अदालत लगा कर पेंशन का निष्पादन किया जाए. सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों के पेंशन से हर माह 100 रुपया काट कर संघ के खाते में जमा किया जाए.
शिक्षक को प्रताड़ित करने पर जताई चिंता
कुछ शिक्षकों वबकाए बेतनांतर के भुगतान पर भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.बैठक में केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक रविशंकर मिश्रा को प्रताड़ित करने पर चिंता जताई गई.विश्वविद्यालय से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई. बैठक में सचिव डा.चन्द्रकान्त यादव, डॉ.सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, डॉ.प्रकाश चन्द्र झा, डॉ उदय चन्द्र यादव, डॉ रविशंकर मिश्रा, डॉ नारायण विश्वास, प्रो.(डॉ) गौरी कांत झा, डॉ.सुरेन्द्र नारायण यादव, डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव, डॉ कंचन महतो,सुधीर प्रसाद यादव आदि उपस्थित होकर अपना मंतव्य व्यक्त किया. लिए गए निर्णय कीमांग पत्र कुलसचिव को समर्पित किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 07 अप्रैल, 2023, 2:46 अपराह्न IST
[ad_2]
Source link