
[ad_1]
पूर्णिया. पूर्णिया की धरा प्रतिभाओं से भरी हुई है. यहां से कई बॉलीवुड का सफल सफर तय कर चुके हैं. सफल कलाकारों में बहुत जल्द एक और कलाकार का नाम जुड़ने वाला है. नाम है आकाश आर्या. आकाश म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हैं. उन्होंने अपनी मां से संगीत की प्रेरणा ली. मुकेश कोसी, सीमांचल सहित मिथिलांचल का बड़ा नाम हैं. कई स्टेज शो करने के साथ 4 गाने अपने यूट्यूब पर लॉन्च कर चुके हैं. उनका बड़े गायक बनने सपना है.
बचपन से रहा संगीत का शौक, माँ से मिली प्रेरणा
आकाश आर्य ने कहा की जब उनकी उम्र 5 वर्ष थी, तब से उन्हें संगीत के प्रति रूचि थी. मां घर में ही गीत गाना गाती थी, तो उनके अंदर एक संगीत के प्रति रूचि बढ़ी. बाद में उन्होंने संगीत को ही अपनी दुनिया बनाना चाहा. अभी वह 20 साल की उम्र में कई स्टेज शो कर चुके हैं.
संगीत की दुनिया मे बनाना चाहते हैं अपना कैरियर
आकाश आर्या ने न्यूज-18 लोकल से बातचीत में बताया की वह डिग्री पार्ट वन की पढ़ाई कर रहे हैं, साथ ही वह संगीत के प्रति ज्यादा रुचि रखते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वह सैड सॉन्ग, भक्ति गीत एवं देश भक्ति गीत सहित अन्य गानों को खुद लिखते हैं और गाते हैं. उनके सारे गाने यूट्यूब चैनल पर उपल्ब्ध हैं.
पूर्णिया के लोग पसंद कर रहे हैं इनके गाने
आकाश की काबिलियत को देखते हुए लोग उन्हें अपने पार्टी वगैरह में गाना गाने के लिए बुलाते हैं. वह समस्तीपुर, मधेपुरा, बीरपुर और अन्य जगहों पर जाकर अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करते हैं. आकाश आर्या बताते हैं कि उनके पिता पूर्णिया के एक निजी होटल में कारीगर के रूप में कार्यरत हैं. वह गरीब परिवार से होते हुए भी संगीत को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. उनका बड़ा सिंगर बनने का सपना है.
कभी न मानें हार, मंजिल मिलेगी जरूर
वहीं उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जो संगीत की दुनिया से जुड़े रहते हैं. संगीत में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो वह मेहनत करते रहें उन्हें जरूर मंजिल मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
प्रथम प्रकाशित : 29 दिसंबर, 2022, 13:29 IST
[ad_2]
Source link