Home Bihar Purnia Accident: जा रहे थे शादी रचाने… सड़क हादसे में दूल्हा के पिता समेत 5 की हो गई मौत, मातम में बदल गई खुशियां

Purnia Accident: जा रहे थे शादी रचाने… सड़क हादसे में दूल्हा के पिता समेत 5 की हो गई मौत, मातम में बदल गई खुशियां

0
Purnia Accident: जा रहे थे शादी रचाने… सड़क हादसे में दूल्हा के पिता समेत 5 की हो गई मौत, मातम में बदल गई खुशियां

[ad_1]

नमिता कुमारी, पूर्णिया: पूर्णिया के रूपौली थाना के गोखले टोला में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब सूचना मिली कि बेटे की बारात में जा रहे पिता समेत पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आज जब दुल्हा के पिता समेत पांचों का शव रूपाली के गोखली गांव पहुंचा तो हर तरफ कोहराम मच गया। मृतक के पत्नियों के मांगों के सिंदूर मिट गए।


पांच लोगों की मौके पर मौत
दरअसल सोमवार शाम रुपौली के गोखली टोला से नारायणपुर बारात जा रही थी। तभी भागलपुर के झंडापूर के पास एनएच-31 पर बारातियों से भरा ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक साथ इतने लोगों के शव पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में चूल्हा चौका बंद हो गया है। वहीं जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी, वहां मातम छा गया है।

6 लोगों की भागलपुर में चल रहा इलाज
इस दुर्घटना में दूल्हा के पिता छठू मंडल, मदन मोहन मंडल, गजाधर मंडल, पिंकू मंडल और ऑटो चालक गजेंद्र साह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है, जो भागलपुर में मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाबत पूर्व जिला परिषद सदस्य ध्रुव जायसवाल ने कहा कि रुपौली के गोखली टोला से छठू मंडल के बेटे की शादी में नारायणपुर बारात जा रही थी। नौगछिया के झंडापुर के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here