Home Bihar Purina News: अनमोल का वॉलीबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयन, अब राष्ट्रीय कोच से लेंगे प्रशिक्षण

Purina News: अनमोल का वॉलीबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयन, अब राष्ट्रीय कोच से लेंगे प्रशिक्षण

0
Purina News: अनमोल का वॉलीबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयन, अब राष्ट्रीय कोच से लेंगे प्रशिक्षण

[ad_1]

रिपोर्ट: विक्रम कुमार झा

पूर्णिया: पूर्णिया के वॉलीबॉल खिलाड़ी अनमोल अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. शहीद केसी सुरेंद्र बाबू स्मृति वॉलीबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उनका चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में आयोजित की गई थी. अनमोल के चयन पर खिलाड़ी संघ और कोच ने उनको बधाई दी है.

इस प्रतियोगिता में खिलाड़यों का चयन विभिन्न मानदंड के अनुसार किया गया. इसमें पूर्णिया से अनमोल कुमार का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है. अनमोल अब भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य कोच जी.ई. श्रीधरन से प्रशिक्षण लेंगे. कोच जी.ई श्रीधरन पाटलिपुत्र खेल स्टेडियम में बिहार के प्रतिभावान और उदयीमान वॉलीबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे.

आपके शहर से (पूर्णिया)

बिहार से 48 तो पूर्णिया से सिर्फ अनमोल का चयन
बता दें कि अनमोल पूर्णिया के बिजली कॉलोनी निवासी मनोज कुमार राय के पुत्र हैं. मां निर्मला देवी गृहणी हैं. अनमोल ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार से कुल 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इसमें से पूर्णिया से सिर्फ उनका चयन हुआ है. अनमोल स्टेट लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं. सबकुछ ठीक रहा तो वह नेशनल खेलेंगे.

खिलाड़ियों की योग्यता को मिलेगा बढ़ावा
जिला खेल पदाधिकारी अदिति कुमारी और पूर्णिया जिला वॉलीबॉल के सचिव चंद्रकांत राय ने अनमोल कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही बताया कि राज्य स्तर पर हो रहे इस आयोजन से खिलाड़ियों में स्किल और योग्यता को बढ़ावा मिलेगा. वहीं वॉलीबॉल प्रशिक्षक जगत ज्योति और रजनीश पांडे ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण के प्रति आभार प्रकट किया है.

टैग: बिहार के समाचार, Purnia news, खेल समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here