Home Bihar Prashant Kishor : ‘शराब दुकान बंद करो, होम डिलीवरी चालू करो, फ्लिपकार्ट-अमेजन की तरह’, नीतीश पर तंज

Prashant Kishor : ‘शराब दुकान बंद करो, होम डिलीवरी चालू करो, फ्लिपकार्ट-अमेजन की तरह’, नीतीश पर तंज

0
Prashant Kishor : ‘शराब दुकान बंद करो, होम डिलीवरी चालू करो, फ्लिपकार्ट-अमेजन की तरह’, नीतीश पर तंज

[ad_1]

मोतिहारी : ‘नीतीश कुमार इंजीनियर हैं। इसी बुद्धि का इस्तेमाल करके बिहार में शराबबंदी करा दी और फ्लिपकार्ट-अमेजन की तरह घर-घर होम डिलीवरी भी शुरू करवा दिया। नीतीश कुमार ने निर्णय किया की राज्य में सब शराब की दुकान बंद करो और होम डिलीवरी चालू करो।’ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंह मौजे गांव स्थित गांधी आश्रम की जनसभा में ये बातें कही।

‘बिहार में हो रही शराब की होम डिलीवरी’
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून पर तंज कसा। उनकी नीति की आलोचना की। प्रशांत ने कहा कि ‘सीएम नीतीश कुमार इंजीनियर हैं। इसी बुद्धि का उपयोग करते हुए बिहार में शराबबंदी तो करा दी, लेकिन अमेजन-फ्लिपकार्ट की तरह घर-घर होम डिलीवरी शुरू करा दी है।’

‘शराबबंदी से 20 हजार करोड़ का नुकसान’
जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर बिहार में नया राजनीतिक विकल्प बनने की बात करते हैं। इसी दौरान सभा में पीके ने कहा कि आजकल विश्वभर में लोग अमेजन-फ्लिपकार्ट से घर बैठे खरीदारी करते हैं। उसके लिए उन्हें दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ठीक वैसे ही बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी इंजीनियरिंग बुद्धि से शराब की दुकान बंद करा दी। इसकी जगह होम डिलीवरी चालू करा दी है। अब सौ रुपए की शराब 400 रुपए में घर-घर होम डिलीवरी से आ जाती है। जिसके चलते बिहार के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।

नीतीश के चुनावी रणनीतिकार थे प्रशांत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर इन दिनों उन पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं। शुक्रवार (25 नवंबर) को प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंह मौजे गांव में थे। यहां पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीके ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here