Home Bihar Prashant Kishor: ‘लालू और मांझी को अपने बेटे की चिंता, लेकिन आपको अपने लड़के की कोई चिंता ही नहीं’

Prashant Kishor: ‘लालू और मांझी को अपने बेटे की चिंता, लेकिन आपको अपने लड़के की कोई चिंता ही नहीं’

0
Prashant Kishor: ‘लालू और मांझी को अपने बेटे की चिंता, लेकिन आपको अपने लड़के की कोई चिंता ही नहीं’

[ad_1]

सिवान: जन सुराज पदयात्रा के दौरान जिरादेई प्रखंड के चंदौली गंगौली पंचायत में प्रशांत किशोर ने एक आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता हमको बता रही है कि यहां नेता जाति की राजनीति कर रहे हैं। इस बात का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई नेता जाति की राजनीति नहीं कर रहा है। अगर नेता जाति की राजनीति करते तो आज लालू जी कहते की बिहार का नेता कोई यादव समाज का होगा, लेकिन लालू जी का कहना है कि हमारा लड़का बिहार का नेता होगा। आप सभी यादव समाज के लोग हमें वोट करें। तो ये जाति की राजनीति नहीं ये परिवार के स्वार्थ की राजनीति है। जाति की राजनीति में लालू जी अकेले नहीं है, मांझी जी का भी यही हाल है कि हम और हमारा बेटा। नेता तो अपने बच्चों की चिंता कर रहे हैं, और जनता जाति-धर्म में उलझी हुई है। यही कारण है कि बिहार की जनता इस दुर्दशा में है। अपने और अपने बच्चों की चिंता कीजिए तब जाकर बिहार में सुधार देखने को मिलेगा। जाति और धर्म के नाम पर वोट देना बंद कीजिए।

रिपोर्ट: दीनबंधु सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here