Home Bihar PM Kisan Samman Nidhi: किसान जल्द करवा लें फिजिकल वेरिफिकेशन, नहीं तो रुक जाएगा का किश्त का पैसा

PM Kisan Samman Nidhi: किसान जल्द करवा लें फिजिकल वेरिफिकेशन, नहीं तो रुक जाएगा का किश्त का पैसा

0
PM Kisan Samman Nidhi: किसान जल्द करवा लें फिजिकल वेरिफिकेशन, नहीं तो रुक जाएगा का किश्त का पैसा

[ad_1]

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम


सहरसा. अगर आप किसान हैं और आपने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, तो जल्द करा लीजिए. ऐसा नहीं करने पर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रह जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक 4 महीने पर लाभुक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं.

कृषि कर्मचारी कर रहे घर-घर जाकर सत्यापन

जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक हो गया है. इसके लिए सभी पंचायतों में किसान सलाहकार एवं कृषि सलाहकार लाभुकों के घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन में जुटे हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा, उन्हें इस लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. साथ ही भौतिक सत्यापन में यह जांच की जाएगी कि, जिन्हें यह लाभ मिलता है वह कहीं इनकम टैक्स तो जमा नहीं कर रहे हैं. या फिर उनकी कहीं नौकरी तो नहीं लग गई है.

2 लाख 52 हजार 206 लाभुक किसानों का होना है सत्यापन

डीएओ श्री शर्मा ने बताया कि भौतिक सत्यापन के समय किसानों को अपने आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी. साथ ही जमीन के कागजात भी देने होंगे. वैसे लाभुक जो जमीन के कागजात नहीं देंगे, वह लाभ से वंचित किए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि लाभुक किसानों को खाते का ई-केवाईसी कराना भी आवश्यक है. जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 2 लाख 52 हजार 206 लाभुक हैं, जिसमें 2 लाख 21 हजार 573 लाभुक का सत्यापन अभी पेंडिंग है. जबकि 30, 713 लाभुकों का भौतिक सत्यापन अबतक हो चुका है.

टैग: बिहार के समाचार, ताज़ा हिन्दी समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here