Home Bihar PM Awas Yojana 2022: बिहार में PMAY- ग्रामीण की पहली किस्त इस दिन होगी जारी, इतने लाख लाभुकों को मिलेगा लाभ

PM Awas Yojana 2022: बिहार में PMAY- ग्रामीण की पहली किस्त इस दिन होगी जारी, इतने लाख लाभुकों को मिलेगा लाभ

0
PM Awas Yojana 2022: बिहार में PMAY- ग्रामीण की पहली किस्त इस दिन होगी जारी, इतने लाख लाभुकों को मिलेगा लाभ

[ad_1]

पटना. प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (Pradhan Mantri Awaas Yojana– Gramin) के तहत बिहार में 11 लाख 49 हजार लाभुकों को 25 जनवरी को पहली किस्त दी जाएगी. पीएमएवाई-जी (PMAY-G) की पहली किस्त को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) के ग्रामीण विकास विभाग की तैयारी तकरीबन पूरी हो गई है. विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि लाभुकों को राशि का भुगतान करने के पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर लें. बिहार के सभी जिलों में पीएम आवास योजना के लाभुकों को कैंप लगाकर पहली किस्त दी जाएगी. इसको लेकर राज्य स्तर, जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर भी कैंप लगाए जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 नवंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को इस योजना से जुड़े पहली पीएमएवाई-जी किस्त जारी किाय था.

बिहार में ग्रामीण विकास विभाग ने पहली किस्त का भुगतान जनवरी में ही करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हो गई. कोरोना संक्रमण को लेकर लागू पाबंदियों के कारण कैंप लगाने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब वह रोक हटा लिया गया है. अब विभाग हर हाल में फरवरी में पहली किस्त भुगतान करने को लेकर जिलों को निर्देश दिया है.

PM Awas Yojana, Pradhan Mantri Awaas Yojana gramin, Pm awas yojna Gramin, first installment of pmay-g scheme, modi government, government schemes, Bihar News in hindi, पीएम आवास योजना, पीएम आवास योजना की पहली किस्त, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार न्यूज, पीएम आवास योजना क्या है, पीएम आवास योजना की पहली किस्त कब आएगी

वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार को 11 लाख 49 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

लाभार्थियों को पहली पीएमएवाई-जी किस्त 25 जनवरी को होगा जारी
ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि लाभुकों के दावा-आपत्ति का निराकरण जल्दी पूरा कर एक सूची तैयार करें. विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पहली किस्त जारी करने के बाद पूरे जिले में अभियान चला कर लाभुकों को आवास योजना का कार्य शुरू कराया जाए. इसके बाद ही दूसरी और तीसरी किस्त जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पेंशन की सारी प्रक्रिया हुई ऑनलाइन, अब आपको घर बैठे ही मिलेगी ये सारी सुविधाएं

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार को 11 लाख 49 हजार आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है. देश के दूसरे राज्यों की तरह यहां भी लाभुकों को तीन किस्तों में आवास निर्माण के लिए राशि दी जाएगी. बता दें कि इस योजना में लाभुकों को दूसरी किस्त का लाभ तब दिया जाता है, जब वह आवास के नींव का काम पूरा कर लेता है. वहीं, तीसरी किस्त खिड़की, दरवाजे और छत का काम पूरा होने के बाद मिलता है. बिहार में सभी लाभुकों को तीनों किस्तों में 40-40 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, PMJAY, Pradhan Mantri Gramin Awas Yojna

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here