[ad_1]
बिहार में सबसे महंगा पेट्रोल किशनगंज में मिल रहा है, जहां रविवार को रेट 114.04 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वैशाली में 112.06 रुपये, सीतामढ़ी में 113.03 रुपये, सिवान में 113.01 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर में 112.51 रुपये, मुंगेर में 113.44 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। कटिहार में 113.22 रुपये, गया में 112.59 रुपये, दरभंगा में 112.38 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
बिहार के इस शहर में सबसे महंगा बिक रहा डीजल
डीजल के भाव में रविवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ राजधानी पटना में इसका रेट 96.88 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। सूबे में सबसे महंगा डीजल किशनगंज में मिल रहा, जहां कीमत 98.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वैशाली में 97.01 रुपये, शेखपुरा में 97.92, समस्तीपुर में 96.82 रुपये, पूर्णिया में 98.12 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। अररिया में डीजल के भाव 98.46 रुपये, भागलपुर में 97.64 रुपये, बेगूसराय में 96.48 रुपये, मुजफ्फरपुर में 97.43 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह अलग-अलग जिलों में कीमतें इसके आस-पास ही हैं।
डीजल में 25 रुपये की बढ़ोतरी ने निजी कंपनियों का बढ़ाया संकट, पेट्रोल पंप बंद करने की आई नौबत
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में होने वाले बदलाव से दूसरी चीजों पर भी इसका असर पड़ता है। अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो तरीका ये है। आप SMS के जरिए भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link