Home Bihar Patna Zoo आने वालों के लिए गुड न्यूज, फिर शुरू होगी टॉय ट्रेन, जानिए क्यों हुई थी बंद?

Patna Zoo आने वालों के लिए गुड न्यूज, फिर शुरू होगी टॉय ट्रेन, जानिए क्यों हुई थी बंद?

0
Patna Zoo आने वालों के लिए गुड न्यूज, फिर शुरू होगी टॉय ट्रेन, जानिए क्यों हुई थी बंद?

[ad_1]

पटना: राजधानी पटना में चिड़ियाघर घूमने आने वालों के लिए गुड न्यूज है। पटना जू जिसे संजय गांधी जैविक उद्यान (Sanjay Gandhi Biological Park Patna) के नाम से भी जाना जाता है। अब यहां आने वाल विजिटर्स के लिए टॉय ट्रेन को फिर से शुरू करने की कवायद जारी है। इसको लेकर प्रपोजल तैयार किया गया है, जिसमें चिड़ियाघर की पुरानी ट्रेन के स्थान पर नई टॉय ट्रेन शुरू की जाएगी। इसकी सीटें आरामदायक और डिब्बे उन्नत तकनीक वाली होगी। 2014 से पटना जू (Patna Zoo) की टॉय ट्रेन इंजन खराबी के चलते बंद पड़ी है।

विभाग ने ECR से की बात

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने पूर्व मध्य रेलवे (ECR) से टॉय ट्रेन के लिए नई पटरियां बिछाने को कहा है। ईसीआर की इंजीनियरिंग टीम ने पिछले साल मौजूदा ट्रैक का सर्वे कर नई टॉय ट्रेन का प्रस्ताव तैयार किया था। यही नहीं इसके लिए विभाग को फंड की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, फंड मिलने के साथ ही बिडिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

47

Mahatma Gandhi Death Anniversary: दो बार बजेगा सायरन और 5 मिनट का मौन, इस तरह थम जाएगा पटना

इस प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी तेज

इकोलॉजी के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार, जगह की कमी के कारण मामूली बदलाव के साथ मौजूदा रूट पर नई पटरियां बिछाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान, इंजीनियरों ने ये जानना चाहा कि क्या मौजूदा टॉय ट्रेन फिर शुरू किया जाए, या नई ट्रेन के लिए रास्ता बनाया जाए। इसमें नई टॉय ट्रेन का संचालन ज्यादा प्रभावी नजर आ रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने टॉय ट्रेन की रखरखाव लागत अधिक होगी क्योंकि सीटें टूट गई हैं। इंजन भी लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं हो रहा।

VIDEO: जान बचाने के बाद थप्पड़ क्यों मारने लगी महिला आरक्षक

नई टॉय ट्रेन और बनेगा रूट

अनुमान के मुताबिक, नई टॉय ट्रेन के साथ-साथ कंक्रीट के स्लीपर और नैरो गेज ट्रैक पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत 3.5 किलोमीटर लंबे लकड़ी के ट्रैक को हटाकर मामूली बदलाव के साथ नया ट्रैक बिछाया जाएगा। इसमें बदलाव के बारे में बात करते हुए, सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शेर और बाघ के बाड़ों के पास सहित कुछ जगहों पर भीड़भाड़ और जगह की कमी से बचने के लिए, इसके पीछे की तरफ ट्रैक बिछाया जाएगा। नई ट्रेन में यात्रियों, खासकर बच्चों को लुभाने के लिए नए आकर्षक लुक के साथ रोलिंग स्टॉक इंजन होगा।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here