Home Bihar Patna News: पारंपरिक फील के साथ ‘शाही’ शादी के लिए करें इस रिसॉर्ट को बुक, जानें खूबियां

Patna News: पारंपरिक फील के साथ ‘शाही’ शादी के लिए करें इस रिसॉर्ट को बुक, जानें खूबियां

0
Patna News: पारंपरिक फील के साथ ‘शाही’ शादी के लिए करें इस रिसॉर्ट को बुक, जानें खूबियां

[ad_1]

पटना. खरमास खत्म हो चुका है और शादियों का दौर जोर-शोर से चलने लगा है. ऐसे में आज के डिजिटल युग के युवक-युवतियों में ‘शाही शादी’ का ट्रेंड भी खूब जोर पकड़ रहा है. कपड़ों से लेकर गहने-जेवर और शादी के तौर तरीके में भी लोग शाही टच ढूंढ रहे हैं. मार्केट की डिमांड को समझते हुए महाराजा और महारानी कलेक्शन में शेरवानी से लेकर लंहगा तक खूब बिक रहे हैं. पर इस डिजिटल युग में लोगों के पास समय की कमी है, पर पारंपरिक विवाह की फील के साथ सेल्फ अरेंज बैंक्वेट हॉल इसके विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं. उन्हीं में से एक Royal Inn Resort भी है. यहां आपको तमाम व्यवस्था शाही अंदाज में मिल जाती हैं.

दानापुर स्टेशन और सगुना मोड़ के बीच मुस्तफापुर में मौजूद रॉयल इन रिसॉर्ट में शाही शादी करवाई जाती है. इसके लिए एडवांस बुकिंग की व्यवस्था है. रॉयल इन रिसॉर्ट के जेनरल मैनेजर सोनू कुमार केशरी की मानें, तो यहां आम से लेकर खास और वीआईपी लोगों की भी शादियां होती हैं. इस रिसॉर्ट के अंदर ही सारी सुविधा मेहमानों को उपलब्ध हो जाती है. लॉन एरिया से लेकर विवाह मंडप और जयमाला स्टेज सबकी साज-सज्जा और खाने पीने, रहने की तमाम व्यवस्था रिसॉर्ट द्वारा की जाती है.

वर्तमान में तकरीबन 4 लाख रुपए में बैंक्वेट हॉल की बुकिंग की जा सकती है. खाने की बात करें तो वेज थाली की कीमत 900 रुपए प्रति प्लेट है. जबकि नॉन वेज थाली की कीमत 1100 रुपए प्रति प्लेट ली जाती है. रिसॉर्ट के मैनेजर सोनू कुमार बताते हैं कि शादी में अनुमानित प्लेट की संख्या बढ़ जाने पर बढ़े हुए प्लेट का रेट प्रति प्लेट की दर से ही लिया जाता है. सोनू कहते हैं कि एडवांस बुकिंग करने पर कुल अमाउंट में कुछ डिस्काउंट का भी प्रावधान है.

रिसॉर्ट के जेनरल मैनेजर सोनू कुमार केशरी बताते हैं कि पूरे बैंक्वेट हॉल में एक बार में एक ही शादी करवाई जाती है. वे बताते हैं कि ये सिर्फ बैंक्वेट हॉल नहीं, बल्कि एक शाही पैलेस है. जहां का एंबियंस लोगों को शांति देता है. वे बताते है कि रातभर गेस्ट के लिए कॉफी, टी और पानी की व्यवस्था रहती है, जिससे किसी मेहमान को कोई परेशानी न होने पाए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 25 जनवरी, 2023, शाम 6:47 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here