[ad_1]
रिपोर्ट-सच्चिदानन्द
पटना. भारत में मौजूद ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करवाने के लिए भारतीय रेलवे एक स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसकी शुरुआत 20 मई को कोलकाता से होगी. यह ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से होते हुए सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करवाएगी. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप बहुत कम रुपए में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. यह पूरी यात्रा 11 रात और 12 दिनों को होगी. ज्योतिर्लिंग के अलावा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा का भी दर्शन करवाया जाएगा. इस पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं को अलग-अलग तरह की कई सुविधाएं मिलेगी.
कोलकाता से होगी यात्रा की शुरुआत
कोलकाता से 20 मई को इस यात्रा की शुरुआत होगी.बिहार में यात्रियों के लिए भागलपुर, मुजफ्फरपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की व्यवस्था होगी. इस पूरी यात्रा में महाकालेश्वर (Mahakaleshwar), ओम्कारेश्वर (Omkareshwar), सोमनाथ (Somnath), नागेश्वर (Nageshwar) और त्रयम्बकेश्वर (Trimbakeshwar) के अलावा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर का दर्शन करवाया जाएगा.
आपके शहर से (पटना)
यह है रूट चार्ट
20 से 31 मई के बीच यह ट्रेन चलाई जाएगी. इस टूर की शुरुआत कोलकाता से 20 मई को 13:00 बजे से होगी. बिहार के भागलपुर 22:35 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा किऊल में 21 मई को 1:45 बजे पहुंचेगी. जबकि बरौनी 2:50 बजे, समस्तीपुर 4:55 बजे, मुजफ्फरपुर 6: 15 बजे, हाजीपुर 7: 20 बजे, पाटलिपुत्र स्टेशन 8:25, आरा 9:30 बजे, बक्सर 10:30 बजे पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर इस ट्रेन की वापसी 31 मई को होगी.
कितना लगेगा खर्च
इस स्पेशल ट्रेन के जरीए भारत के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए 20 हजार से लेकर 41 हजार रुपए खर्च करने होंगे. इस ट्रेन में कुल 656 सीटें हैं, जिसमें से स्लीपर के लिए 315, 3एसी के लिए 297 और 2एसी के लिए 44 सीट है. इस हिसाब से किराए की बात करें तो स्लीपर के लिए 20,060, 3एसी के लिए 31800 और 2एसी के लिए 41600 रुपए खर्च करने होंगे. इन रुपयों में आपको रहने, खाने, ट्रैवल समेत सारी सुविधा मिलेगी. अगर आप भी इस टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. ध्यान रहे सीटें सीमित है, तो जल्दी बुक कराना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज
पहले प्रकाशित : अप्रैल 09, 2023, 18:52 IST
[ad_2]
Source link