Home Bihar Patna News : अब काम के साथ करें पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा मौका

Patna News : अब काम के साथ करें पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा मौका

0
Patna News : अब काम के साथ करें पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई, IIT पटना दे रहा मौका

[ad_1]

पटना.वर्किंग प्रोफेशनल के लिए आईआईटी पटना (Indian Institute of Technology Patna) एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. अब छात्र काम करने के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रख पाएंगे. दरअसल, आईआईटी पटना, वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ऑनलाइन पीजी डिग्री और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम लेकर आया है. इन दोनों ही ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आईआईटी पटना ने ‘टीमलीज एड-टेक’ के साथ हाथ मिलाया है. इन कोर्सेज की मदद से काम के साथ-साथ आपको पढ़ाई करने का भी मौका मिलेगा. आईआईटी पटना का मकसद है कि वर्किंग प्रोफेशनल्स को उनके डोमेन में जरूरी स्किल और नॉलेज देने में मदद की जा सके. इसके जरिए उन्हें अपने करियर में और आगे बढ़ने में भी मदद मिलेगी.

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

पहले फेज में एमटेक इन बिग डेटा एंड ब्लॉकचेन, एमटेक इन क्लाउड कंप्यूटिंग, एग्जिक्यूटिव एमबीए इन फाइनेंस, पीजी सर्टिफिकेशन इन साइबरसिक्योरिटी एंड एथिकल हैकिंग, पीजी सर्टिफिकेशन इन लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पीजी सर्टिफिकेशन इन फाइनेंशियल प्लानिंग एंड इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट और पीजी सर्टिफिकेशन इन बिजनेस डाटा एनालिटिक्स जैसे ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन लिया जाएगा.

IIT पटना के इन कोर्सेज में सिर्फ उन लोगों को एडमिशन दिया जाएगा, जिनके पास वर्क एक्सपीरियंस है. मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए वर्किंग एक्सपीरियंस कम से कम 02 साल का होना चाहिए, जबकि सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए ये 01 साल है. इस संबंध में अधिक जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट iitpatna.digivarsity.com पर दी गई है.

टीमलीज के मुताबिक, इन कोर्सेज कासंचालन हाइब्रिड मोड में डिजाइन किया गया है. इसका मतलब हुआ कि इस कोर्स के कुछ हिस्सों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा. छात्रों को प्रत्येक हफ्ते इंस्टीट्यूट के फैकल्टी के साथ वर्चुअल सेशन में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा. जबकि इस प्रोग्राम का कुछ हिस्सा कैंपस में भी पढ़ाया जाएगा. ऐसा प्रत्येक सेमेस्टर में होगा. इसके अलावा टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल एरिया को ध्यान में रखते शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 20 अप्रैल, 2023, शाम 5:40 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here