
[ad_1]
पटना. पटना नगर निगम सहित बिहार में हुए दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. 11 बजे से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. पहली बार पटना की जनता मेयर के चेहरे का चुनाव करेगी. बिहार नगर पालिका चुनाव के दूसरे चरण के हुए वोटिंग की मतगणना सुबह 8:00 बजे से ही शुरू है. सुबह 11:00 से नतीजा आना शुरू हो जाएगा. बिहार के 23 जिला मुख्यालय में मतगणना हो रही है. पटना नगर निगम के हुए चुनाव की मतगणना एएन कॉलेज में जारी है.
दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1651 जनप्रतिनिधियों के भाग का फैसला आज हो जाएगा. इन सभी में 1515 वार्ड पार्षद 68 मुख्य पार्षद और 68 उप मुख्य पार्षद का फैसला आना है निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण के हुए मतदान में कुल 11127 प्रत्याशी मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला आज होगा दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 5154 पुरुष प्रत्याशी जबकि 53 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
पटना नगर निगम के फैसले का सबको इंतजार
पटना नगर निगम पटना नगर निगम के दूसरे चरण के हुए मतदान की मतगणना एएनकॉलेज में जारी है. एन कॉलेज में 320 टेबल पर मतगणना का काम किया जा रहा है. इसके लिए 1056 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है जिसमें 352 मतगणना सहायक 352 पर्यवेक्षक और इतने ही 352 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं. एएन कॉलेज में 19 राउंड की गिनती होगी जिसमें मेयर डिप्टी मेयर और पार्षद के भाग्य का फैसला होगा.
बिहार नगर निकाय चुनाव में 59.62 प्रतिशत मतदान, महिलाओं ने फिर मारी बाजी, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग
सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम
वोटों की गिनती को लेकर मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. केंद्र के बाहर काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. बता दें, बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को हुआ था, जिसके लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है. इस बार बिहार निकाय चुनाव में पहली बार जनता सीधे तौर पर वोट देकर अपने मेयर का भी चुनाव कर रही है.
[ad_2]
Source link