[ad_1]
पटना : बिहार का राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (Patna Crime News) थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को अपराधियों ने एक चाय दुकानदार को गोली मार (Firing in Patna) दी। बताया जा रहा कि चाय के पैसे मांगने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। ये सनसनीखेज मामला मेदांता हॉस्पिटल के सामने की है। वहीं दूसरी घटना पटना के सचिवालय थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हुई, जहां एक पेंट व्यापारी से अपराधियों ने 1.90 लाख रुपये लूट लिए।
पॉश इलाके में दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप
पटना में एक के बाद हुई इन वारदातों से हर कोई सन्न रह गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि चाय के पैसे पर विवाद में अपराधियों ने चाय विक्रेता पर फायरिंग की। जिसमें वो घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Patna Police) मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
सचिवालय थाने के पास पेंट व्यापारी से 1.90 लाख की लूट
वहीं दूसरी घटना राजधानी पटना के सचिवालय थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हुई। जहां अपराधियों ने एक पेंट व्यापारी से करीब 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए। बताया जा रहा कि दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Patna News : पटना में CM आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है वजह
पुलिस मामलों की जांच में जुटी
राजधानी में जिस तरह से इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही, उसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए भी आरोपियों की पहचान की कोशिश हो रही।
[ad_2]