Home Bihar Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे कदमकुआं थाने के दारोगा, लेकिन पेशी से पहले ही हो गया ब्लास्ट

Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे कदमकुआं थाने के दारोगा, लेकिन पेशी से पहले ही हो गया ब्लास्ट

0
Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे कदमकुआं थाने के दारोगा, लेकिन पेशी से पहले ही हो गया ब्लास्ट

[ad_1]

पटना: बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका हुआ। शुक्रवार को हुए इस धमाके में एक दारोगा जख्मी हो गए हैं। बड़ी बात ये है कि बम को बतौर सबूत कोर्ट लाया गया था ताकि संबंधित केस के जज को दिखाया जा सके। लेकिन उसी दौरान बम में धमाका हो गया। धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई। धुआं छंटा तो पता चला कि बम को लाने वाले दारोगा घायल हो गए हैं। लेकिन इस अजीब वाकये के दौरान अदालत के कैम्पस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एकबारगी सबको लगा कि कोर्ट में कोई वारदात हुई है। लेकिन थोड़ी देर में पता चल गया कि ये कोई वारदात नहीं बल्कि दुर्घटना थी।

कोर्ट में बतौर सबूत लाया गया बम फटा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कोर्ट में एक केस के सबूत के तौर पर कदमकुआं थाने के दारोगा एक बम साथ लाए थे। ये बम केस में एक सबूत था, लेकिन इसी दौरान बम अचानक फट गया और कदमकुआं थाने के दारोगा इस विस्फोट में घायल हो गए। घायल दारोगा को इलाज के लिए फौरन पीएमसीएच ले जाया गया। हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम उमाकांत राय है। वो कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे, वो बम को लेकर अभियोजन कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन अभियोजन दफ्तर में ही बम में धमाका हो गया।
Bihar Liquor Ban: बिहार में अब हाथ वाले स्कैनर से ढूंढी जाएगी शराब, जानिए क्या है सरकार की प्लानिंग
अभियोजन दफ्तर में फटा बम
बताया जा रहा है कि एक केस के दौरान कदमकुआं थाना इलाके में एक जिंदा बम बरामद हुआ था। इसी केस में कदमकुआं थाने के दारोगा उमाकांत राय सबूत के तौर पर बम को कोर्ट में लाए थे ताकि अभियोजन पक्ष इसका सत्यापन करा सके। लेकिन पेशी से पहले ही अभियोजन दफ्तर में ही बरामद बम फट गया। अब इस बात की तफ्तीश हो रही है कि क्या बम को सही तरीके डिफ्यूज नहीं किया गया था। पीरबहोर थाने की पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here