Home Bihar Patna Boat Accident: पटना में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 7 लोग डूबे… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Patna Boat Accident: पटना में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 7 लोग डूबे… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
Patna Boat Accident: पटना में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 7 लोग डूबे… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

[ad_1]

Bihar News : बताया जा रहा कि मनेर में महावीर टोला के पास एक नाव अचानक ही पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए। तुरंत ही जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव का काम जारी है। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

बिहार हादसा

हाइलाइट्स

  • पटना के मनेर में नाव हादसा, 7 डूबे
  • नाव में सवार थे 14 लोग, 7 खुद तैरकर निकले बाहर
  • अभी भी 7 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंची
पटना : बिहार के अलग-अलग वार्डों में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है। इसी बीच पटना के मनेर में बड़ा नाव हादसा (Patna Boat Accident) हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गंगा नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें करीब 14 लोग डूब गए। इनमें से 7 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए। हालांकि, 7 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में रेस्क्यू टीम लगी हुई है। बताया जा रहा कि नाव में सवार सभी लोग मजदूर थे, जो मवेशी का चारा लेकर लौट रही थी।

मनेर के महावीर टोला घाट के पास की घटना
जिले के मनेर स्थित महावीर टोला घाट पर मवेशी का चारा लेकर जा रही नाव के पलटने से 14 मजदूर डूब गए। हालांकि 7 लोग किसी तरह से तैरकर बाहर आए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, सात अन्य मजदूर गंगा नदी की तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं। सभी लापता लोग ब्रह्मचारी पोखरा के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, राजधानी में ये नाव हादसा दानापुर के मनेर थाना इलाके में हुआ है।

835

7 लोग तैरकर खुद निकले, 7 लापता

बताया जा रहा कि महावीर टोला के पास ये नाव अचानक ही पलट गई नाव पलटी स्थानीय लोग जुट गए। तुरंत ही सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव का काम जारी है। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

936

लापता लोगों की तलाश जारी

हादसे के वक्त नाव पर सवार 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा कि दानापुर में गंगा नदी की घटना है, जहां एनडीआरएफ की टीम और मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here