[ad_1]
पटना. प्रदेश की राजधानी पटना में ठंड अपने चरम पर है. बच्चों के स्कूल 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं, पर कार्यालयों में काम पहले की तरह चल रहा है. ऐसे में ठंड से बचाव व खुद को गर्म रखने हेतु लोगों की पहली पसंद गर्म और आकर्षक कपड़े हैं. खादी व कॉट्सवूल के कपड़े गर्म और मोटे होते हैं. इसलिए ब्रांडेड कपड़ों से इतर लोग खादी और कॉट्सवूल के बने कपड़े भी खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग रिकॉर्ड स्तर पर खादी, कॉट्सवूल व हैंडलूम के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
राजधानी स्थित खादी की फ्रेंचाइजी आउटलेट्स व स्टोर पर 30% तक का डिस्काउंट एमआरपी पर मिल रहा है. ग्राहक अपनी पसंद के कपड़े खरीदकर दुकानों से सिलवा भी सकते हैं. खादी संसार में टेलर मास्टर मो. नौशाद बताते हैं कि कॉट्सवूल की शर्ट, खादी की पैंट से लेकर ट्विड कपड़े की बंडी और टू पीस सूट तक लोग सिलवाते हैं. इसके अलावा कई प्रकार की लेडीज आइटम के लिए भी सिलाई का काम दुकानों में ही होता है, इससे ग्राहकों को काफ़ी सुविधा होती है.
खादी मॉल में खादी व अन्य सभी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. यह छूट 12 जनवरी तक लागू रहेगी. हालांकि ठंड के असर को देखते हुए डिस्काउंट ऑफर की डेट आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की माने तो खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट पर पहली बार 50% तक की छूट देने से दिसंबर तक लगभग 3 करोड़ 92 लाख के खादी एवं बिहार हैंडलूम के समान की रिकॉर्ड बिक्री देखी गई है. इसके पहले 1 माह में सबसे अधिक बिक्री का रिकॉर्ड नवंबर 2019 में तब बना था, जब 2 करोड़ 39 लाख रुपए के खादी के सामान की बिक्री हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
प्रथम प्रकाशित : जनवरी 04, 2023, 19:54 IST
[ad_2]
Source link