Home Bihar Pathaan : पटना के सिनेमा हॉल में रविवार को भी ‘पठान’ हाउसफुल, एक करोड़ की कमाई का है अनुमान

Pathaan : पटना के सिनेमा हॉल में रविवार को भी ‘पठान’ हाउसफुल, एक करोड़ की कमाई का है अनुमान

0
Pathaan : पटना के सिनेमा हॉल में रविवार को भी ‘पठान’ हाउसफुल, एक करोड़ की कमाई का है अनुमान

[ad_1]

सच्चिदानंद
पटना : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म का शो लगातर हाउसफुल चल रहा है. लंबी कतारों में लोग पठान देखने के लिए जा रहे हैं. आज संडे है तो लोगों का हुजूम भी सबसे ज्यादा दिखा. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि यह फिल्म पटना में आज लगभग एक करोड़ से ज्यादा का कमाई करने वाली है.

गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के बाद आज रविवार है. वीकेंड पर भी पठान को लेकर लोगों में उत्साह कायम है. पटना में सिनेपोलिस, पी & एम मॉल में लगभग 13 शो चल रहे हैं. रिजेंट में 5 शो, मोना और एलफिंस्टन में 6 शो समेत पटना में कुल 11 सिनेमा हॉल में फिल्म लगी हुई है. हर सिनेमा हॉल हाउस फुल जा रहा है.वहीं एक बड़े सिनेमा हॉल की बात करें तो करीब 20 लाख का कारोबार हुआ. जबकि पटना के सारे सिनेमा हॉल की बात करें तो सिर्फ रविवार को पठान ने पटना में एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा. यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला होगा.

लोगों का उत्साह आज भी बरकरार:
फिल्म पठान पटना के तमाम सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है. रविवार को भी गांधी मैदान स्थित रिजेंट फन सिनेमा हॉल के बाहर लोगों का हुजूम देखने लायक था. कुछ लोगों ने पहले टिकट कटवा लिया था तो वहीं कुछ तत्काल टिकट लेने की कोशिश कर में लगे हुए थे. रीजेंट सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए एक युवक ने बताया कि वह हर सिनेमा हॉल में पठान देख रहा है. वहीं दूसरे युवक ने बताया कि इस फिल्म को देखने के लिए वह 450 किमी दूर से पटना आया है, ताकि अच्छे सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देख सके.

हाई टेक हो गए स्टाफ:
गांधी मैदान स्थित रिजेंट सिनेमा हॉल के ऑपरेशनल मैनेजर के जिम्मे भीड़ को कंट्रोल करने की जिम्मेवारी है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस संजीव पांडे बताते हैं कि शो लगातार हाउसफुल है. लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 29 जनवरी, 2023, शाम 7:11 बजे IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here