Home Bihar PAT 22-23 Exam Date Extend : पूर्णिया विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी टेस्ट परीक्षा रद्द, जानें कब और कहां होगी परीक्षा

PAT 22-23 Exam Date Extend : पूर्णिया विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी टेस्ट परीक्षा रद्द, जानें कब और कहां होगी परीक्षा

0
PAT 22-23 Exam Date Extend : पूर्णिया विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी टेस्ट परीक्षा रद्द, जानें कब और कहां होगी परीक्षा

[ad_1]

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय ने प्री-पीएचडी की टेस्ट परीक्षा कैंसल कर दी है. इसकी जानकारी पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि PAT 22-23 की परीक्षा 29 अप्रैल को होनी थी. वह परीक्षा और अकारणवश रद्द कर अगले महीने के 6 मई को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पूर्व निर्धारित समय अनुसार आयोजित होगी.

परीक्षा रद्द होने पर क्या कहा EC ने
वही जानकारी देते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए कहा और 29 अप्रैल 2023 को होने वाली प्री.पीएचडी टेस्ट पेट 2022- 23 की परीक्षा को और अकारणवश रद्द करते हुए अगले महीने के 6 मई को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पूर्व निर्धारित समयानुसार परीक्षा ली जाएगी.

उन्होंने जानकारी देते हुए का पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के प्री पीएचडी टेस्ट पेट परीक्षा 2022- 23 के परीक्षाओं में लगभग 1245 छात्र-छात्राओं की भाग लेने की संभावना है. हालांकि 29 अप्रैल को प्री पीएचडी टेस्ट पेट की परीक्षा स्थगित हो जाने से लगभग 1245 छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वही इस तरह अचानक परीक्षा के स्थगित हो जाने से पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के छात्रों ने भी नाराजगी जताई है.

आपके शहर से (पूर्णिया)

जानें क्या बोले छात्र नेता
छात्र नेता सौरभ झा, छात्र नेता पीयष पुजारा एवं राजद छात्र नेता अंकुर यादव सहित अन्य ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के इस मनमानी रवैया और और कारणवश परीक्षा स्थगित हो जाने से काफी नाराजगी जताई है. कहा कि परीक्षा रद्द होने की अधिसूचना जारी होते ही छात्र-छात्राओं में काफी चिंता दिखने लगा है. छात्र-छात्राओं ने बात करते हुए कहा कि उनकी तैयारी पूरी जोरों शोरों पर थी.

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अचानक परीक्षा को स्थगित कर अगले तारीख के लिए निर्धारित कर दी गई. जिससे लगभग 1245 छात्र-छात्राओं को कई तरह के समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

टैग: बिहार के समाचार, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here