Home Bihar Operation Lotus : क्या बिहार में बीजेपी चलाएगी ऑपरेशन लोटस? जानिए क्‍या है पूरी रणनीति

Operation Lotus : क्या बिहार में बीजेपी चलाएगी ऑपरेशन लोटस? जानिए क्‍या है पूरी रणनीति

0
Operation Lotus : क्या बिहार में बीजेपी चलाएगी ऑपरेशन लोटस? जानिए क्‍या है पूरी रणनीति

[ad_1]

महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बाद से बीजेपी का ऑपरेशन लोटस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे बगावत पर उतर आए हैं। गुवाहाटी में कई विधायकों के साथ डेरा जमाए हुए हैं। महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस शुरू किया गया है या नहीं ये चर्चा का विषय है। मगर बिहार में भी इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है। देखना ये कि बीजेपी का मगध फतेह कैसे होता है।

बिहार में जारी है ऑपरेशन लोटस
पटना : महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी भूचाल के बाद से बीजेपी (बी जे पी) का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां शिवसेना (Shivsena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बगावत पर उतर आए हैं। गुवाहाटी (Guwahati) में कई विधायकों के साथ डेरा जमाए हुए हैं। महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस शुरू किया गया है या नहीं ये चर्चा का विषय है। मगर बिहार में भी इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है। बिहार में बीजेपी अपने ऑपरेशन लोटस को कब और कैसे शुरू करेगी। राजनीतिक गलियारे में अब इस बात की चर्चा होने लगी है। गौर करने वाली बात ये है कि बिहार में बीजेपी रणनीतिक रूप से काफी मजबूत कं‍डीशन में है। इतना ही नहीं राजनीतिक मैनेजमेंट में भी वह आक्रामक है। बीजेपी के एक नेता की माने तो बीजेपी लॉग टर्म और शॉर्ट दो तरह के गोल सेट करती है। जिस पर वह धीरे धीरे आगे बढ़ती है।

‘विरोध हो रहा है तो केंद्र को बात करनी चाहिए’, अग्निपथ आंदोलन पर नीतीश के मंत्री ने झाड़ा पल्ला

विपक्ष ने भी माना बीजेपी की रणनीति आक्रामक और साफ
बीजेपी के नेता इस सवाल पर सामने से कोई चर्चा नहीं चाहते हैं लेकिन पार्टी दफ्तर में चर्चा जरूर होती है। बीजेपी की मंशा अपने मुख्‍यमंत्री को बिहार की सत्‍ता पर काबिज करने की है। जो समय-समय पर देखी भी गई है। इस बात चर्चा खुले तौर पर होती है कि जेडीयू के पास 45 विधायक हैं और बीजेपी के पास इस वक्‍त 77 विधानसभा हैं। मगर बीजेपी की मंशा यहां साफ है। वह फिलहाल पार्टी नहीं तोड़ना चाहती है। इसके पीछे भी वजह है। बीजेपी मानती है कि पार्टी को तोड़ना बीजेपी के लिए नुकसानदायक सौदा होगा। लिहाजा बिहार में ‘ऑपरेशन लोटस’ पंच वर्षीय योजना की तरह लागू किया जा रहा है। विरोधी भी मानते हैं कि बीजेपी की स्‍टैटजी साफ है और आक्रामक भी।

‘भाजपा को टारगेट किया जा रहा, यह सरासर शासन की कमी’, अग्निपथ पर बवाल के बीच संजय जायसवाल ने बिहार सरकार को घेरा

बीजेपी को नीतीश कुमार के वोटरों से बैर नहीं
दरअसल, बीजेपी नीतीश कुमार से बैर नहीं चाहती है। उनसे बैर का मतलब सीधे-सीधे उनके लव-कुश वोटबैंक को नाराज कर देना है। बिहार में लवकुश वोटर विधानसभा की करीब 40 सीटों पर निर्णायक कंडीशन बनाने की स्थिति में हैं। जेडीयू के साथ कुछ पिछड़े कुछ अति-पिछड़े हैं और थोड़े बहुत मुस्लिम वोटर भी। जिनकी बदौलत सरकार सत्‍ता में है। ये वोटर विधानसभा में सीटों की संख्‍या बहुतमत के जादुई आंकड़े तक ले जाने में मददगार साबित होते हैं। वहीं, बीजेपी को पता है कि गठबंधन से ही वो सरकार में हैं। वर्ना उन्‍हें सीटों का नुकसान होगा। लिहाजा बिहार में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस 2024 के बाद लागू किया जाएगा। 2024 से पहले बिहार में ‘ऑपरेशन लोटस’ की कूटनीति और रणनीतिक जमीन तैयार की जा रही है। माहौल बनाया जा रहा है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तक बीजेपी नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर ही आगे बढ़ेगी। वजह साफ है नीतीश कुमार बिहार के विकास का चेहरा हैं। वहीं 2024-25 तक नीतीश कुमार की उम्र भी 75 साल हो जाएगी। नीतीश कुमार भी आराम चाहेंगे। बीजेपी बदले में उन्‍हें किसी प्रदेश का राज्‍यपाल बनाएगी। बदले में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के साथ बिहार में ‘ऑपरेशन लोटस’ को लागू कर देगी। अगले 3 साल बाद बीजेपी के पास एक वाजिब तर्क होगा। वोटरों के बीच भी संदेश साफ होगा कि ज्‍यादा सीटों के साथ बीजेपी ने 5 साल तक बिहार का नेतृत्‍व नीतीश के हाथों दिया अगले पांच साल में वो जेडीयू का साथ चाहती है। ऐसे में वोटर भी इंटैक्‍ट रहेंगे।

‘BJP को नसीहत देने वाली पार्टियां और उनके नेता अपने गिरेबान में झांके’ निखिल आनंद ने ललन सिंह पर बोला हमला

2020 में ही बीजेपी ने शुरू कर‍ दिया था अपना मिशन
कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि बिहार में बीजेपी की रणनीति साफ नजर आ रही है। यहां महाराष्‍ट्र जैसी स्थिति नहीं है। चुकी कांग्रेस बिहार में बहुत कमजोर है। ऐसे में बिहार का शक्ति संतुलन बिगड़ गया है। कांग्रेस को कमजोर करने के पीछे भी बीजेपी की कूटनीतिक चाल है। लेकिन वो नीतीश कुमार से सीधे टकराकर अपना नुकसान नहीं करना चाहेगी। हालांकि बिहार में ऑपरेशन लोटस 2020 विधानसभा चुनाव से ही शुरू हो गया था। बिहार की राजनीति पर नजर रखने वालों की मानी जाए तो बीजेपी ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए मौके की तलाश में है। माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह के जरिए ये कोशिश की जा चुकी है। जिसकी सजा जेडीयू उन्‍हें दे रही है। इसके अलावा कई अन्‍य नेताओं और प्रवक्‍ता पर भी अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर जेडीयू से उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखाया गया। इसके पीछे जेडीयू की मंशा बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को ही असफल करने की थी। बताते चलें कभी पार्टी के प्रवक्‍ता रहे अजय आलोक को भी बीजेपी का मोहरा बनने की वजह से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। वहीं, आरसीपी सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की वजह से जमीन पर लाया गया है।

Agnipath Scheme: ‘अग्निपथ’ पर बिहार NDA! JDU के विरोध के बीच बचाव में उतरी BJP, नीतीश को सुशील मोदी की सलाह

जेडीयू पर हावी है बीजेपी, केवल मौके की तलाश में
आरजेडी के एक नेता का कहना है कि बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हावी होने की कोशिश कर रही है। यह विपक्षी पार्टियां भी देख रहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां अपनी सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ में लगी है। आरजेडी के नेता का कहना है कि आप महाराष्‍ट्र को देख ही रहे। इसके अलावा और भी राज्‍य हैं जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां भी बीजेपी के लोग विधायकों की खरीद फोरोख्‍त में लगे हैं। नेता का आरोप है कि बिहार में वो जेडीयू से साथ रह कर जेडीयू को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Agneepath Scheme : बिहार में प्रदर्शन का ब्रेक फेल… ‘अग्निपथ’ की आग से झुलसा आधा बिहार

बिहार में ऑपरेशन लोटस के तहत सत्‍ता ही नहीं वोट भी चाहिए
कांग्रेस के एक नेता का कहना है बिहार में शक्ति संतुलन जरूरी है। उनका कहना है बिहार में सत्‍ता पर काबिज होने की बीजेपी की मंशा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जेडीयू के साथ रह कर भी जेडीयू को नुकसान पहुंचा रही है। उन्‍होंंने कहा कि कांग्रेस इस तरह से कभी नहीं कर सकती थी। कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब ने कहा कि बिहार में ऑपरेशन लोटस धीमी प्रक्रिया के तहत चल रहा है। जिसका नतीजा मुकेश सहनी के रूप में देखने को मिला। एक झटके में पार्टी से बेदखल कर उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: क्या बिहार में बीजेपी चलाएगी ऑपरेशन कमल? जानिए क्या है पूरी रणनीति
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here