Home Bihar OMG! शादी में ले जाएं हेलीकॉप्टर वाली कार, महज 6000 रुपए में इनसे करवा सकते हैं बुक

OMG! शादी में ले जाएं हेलीकॉप्टर वाली कार, महज 6000 रुपए में इनसे करवा सकते हैं बुक

0
OMG! शादी में ले जाएं हेलीकॉप्टर वाली कार, महज 6000 रुपए में इनसे करवा सकते हैं बुक

[ad_1]

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. अपनी शादी को सभी लोग खास बनाना चाहते हैं. फिर चाहे सजावट हो या फिर दुल्हे की गाड़ी. इस पल को अनोखा और यादगार बनाना हर कोई चाहता है. अब ऐसे में आपको भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर कार से बारात जा सकते हैं.

वह भी बहुत कम कीमत पर. यह अभी काफी ट्रेंड भी कर रहा है. लोग इस कार में अपनी बारात खूब शान से निकाल रहे हैं. इस कार में काफी खूबी है. अगर आप पूर्णिया या आसपास के सटे जिलों से भी हैं तो आप शादी या किसी बड़े खास आयोजन में बारात वअपने संबंधियों को हेलीकॉप्टर कार से ले जा सकते हैंं. ऐसे आपकी शादी अनोखी और यादगार होगी.

आपके शहर से (पूर्णिया)

बारात में ज्यादा लोगों की पसंद है हेलीकॉप्टर कार
हेलीकॉप्टर कार के मालिक संजय राय बताते हैं की शादी ब्याह में बारात ले जाना हो या अन्य कोई खास आयोजन हो, इस दौरान लोगों को खूब लुभाती है यह हेलीकॉप्टर कार. लोग इसे भाड़े पर लेते हैं और उनका आनंद उठाते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार के अंदर सभी सुविधाएं हैं. रात में जब इस पर बारात लेकर निकलता हूं तो इसकी लाइटिंग इसको खास बनाती है.

आपको हेलिकॉप्टर में बैठने वाला फिल देता है. लेकिन उसने कहा इस हेलीकॉप्टर कार की खूबसूरती देखने के बाद लोगों के दिल में जरूर ख्याल आता है. उन्होंने कहा कि अगर पूर्णिया में भी किसी को बारात या किसी आयोजन पर हेलिकॉप्टर कार का मजा लेना हो तो आप 7739619434 नंबर परआप बुकिंग करा सकते हैं.

महज 6 हजार में घर बैठे भाड़े पर मिलेगा हेलीकॉप्टर कार
हेलीकॉप्टर कार के मालिक संजय राय कहते हैं कि अगर किसी को बारात ले जाने के लिए या किसी आयोजन में हेलीकॉप्टर वाली कार लेना हो तो भाड़े के लिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इस कार को लेने के लिए महज 6000 रुपया प्रति रात चुकाना पड़ेगा.

उन्होंने न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि अपने कार का मोडिफिकेशन बिहार के सिवान में पिछले 2 महीने पहले करवाया है. आने के बाद यह गाड़ी भाड़े पर खूब जा रही है. लोग बारात में ज्यादा इस गाड़ी को लेकर जाना पसंद करते हैं. इस गाड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर की तरह ही पंखे लगे हुए हैं.उसी आकृति में आप को दिखेगी. सड़क पर भी काफी स्मूथ चलेगी.

यहां से मिला आइडिया, फिर कराया मोडिफिकेशन
हेलीकॉप्टर कार को देखने आए अमन कुमार कहते हैं की इसहेलीकॉप्टर कार लुक बहुत अच्छाहै. बस थोड़ा फर्क हैं की हेलिकॉप्टर उपर उड़ता हैं और ये कार नीचे सड़क पर चलती है. लेकिन इस कार में बैठने में खूब मजा आता हैं.

उन्होंने कहा हेलिकॉप्टर कार के मालिक संजय राय के दिमाग में अचानक यह चीज का ख्याल आया और उसने सोचा कि हेलीकॉप्टर का सफर हमारे लिए करना काफी कठिन होगा. क्यों ना हम इस कार को ही हेलीकॉप्टर का रूप दे दें.उसके सपने को साकार करने के लिए कार बनवाया.

टैग: बिहार के समाचार, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here