[ad_1]
मुकेश कुमार की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर में रातों-रात चौकीदार का बेटा करोड़पति बन गया। यह शख्स महज 3 घंटे में 2 करोड़ रुपये का मालिक बन गया। इसके लिए उसने महज 49 रुपये खर्च किए। जब उसे 2 करोड़ रुपये जीतने की भनक लगी तो वह दंग रह गया। हालांकि, इससे पहले भी उसने रुपये जीते थे लेकिन इस बार करोड़पति बन जाएगा, उसने नहीं सोचा था। मामला समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना इलाके के लखनपट्टी पंचायत के कशोर गांव का है। वारिसनगर थाने में तैनात चौकीदार दीपक पासवान का पुत्र मुकेश गांव में रहकर ही खेती करता है।
एक करोड़ 60 लाख रुपए क्रेडिट हुआ
मीडिया से बातचीत करने हुए मुकेश ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए खेल रहा है। वर्ष 2017 में उसने ऑनलाइन गेमिंग एप पर उसने 10 और 20 रुपये लगाकर टीम बनाया था। हालांकि उसे उस समय सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद से लगातार वह खेल रहा। गुरुवार रात उसने 49 रुपये लगाकर एक टीम बनाई। टीम के सभी खिलाड़ी इसबार चल गए। आईपीएल के मैच खत्म होते ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो वह दंग रह गया। उसे पहले विश्वास नहीं हुआ फिर उसने अपने साथी को मैसेज दिखाया तो वह भी चकित हो गया। मैं 2 करोड़ रुपये जीत चुका था। मुकेश ने बताया कि दो करोड़ रुपए में से 30% TDS की राशि काटकर उसके अकाउंट में एक करोड़ 60 लाख रुपए क्रेडिट हुआ।
[ad_2]
Source link