Home Bihar OMG! बिहार के इस थाने में बंदियों की जगह वाहनों को लगती है हथकड़ी, CCTV से होती है निगरानी

OMG! बिहार के इस थाने में बंदियों की जगह वाहनों को लगती है हथकड़ी, CCTV से होती है निगरानी

0
OMG! बिहार के इस थाने में बंदियों की जगह वाहनों को लगती है हथकड़ी, CCTV से होती है निगरानी

[ad_1]

मो. महमूद आलम

नालंदा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहार थाना परिसर में अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली है. अब तक आपने कैदियों के हाथों में हथकड़ी लगे देखा होगा, लेकिन हैरानी की बात है कि यहां जब्त दोपहिया वाहनों को चेन से बांधकर रखा गया है. दरअसल इस थाने में विभिन्न मामलों में ज़ब्त सैकड़ों दोपहिया वाहन खड़े हैं. खुले में पड़े होने से इनमें से कई जंग लगने से जर्जर हो चुके हैं.

सरकार के द्वारा इसको लेकर समय-समय पर इन वाहनों की कंडीशन के हिसाब से उनकी बोली लगाई जाती है. पुलिस के द्वारा थाना परिसर में खड़ी दोपहिया वाहनों को चोरी के डर से हथकड़ी लगा दिया गया है. एक, दो नहीं बल्कि दर्जनों बाइकों में हथकड़ी के साथ साथ मोटी रस्सी और साइकिल का चेन बंधा हुआ है. थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिससे भी इसकी निगरानी की जाती है. थाना परिसर में ज़ब्त कर रखे गये दोपहिया वाहनों की सुरक्षा के लिए उन्हें हथकड़ी और चेन लगाकर रखना समझ से परे है.

आपके शहर से (नालंदा)

थाना अध्यक्ष खुद CCTV से करते हैं निगरानी

बता दें कि, थाना अध्यक्ष वीरेंद्र यादव खुद थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की निगरानी अपने चैंबर से करते हैं. यही नहीं, थाना आने-जाने वाले पर भी तीसरी आंख से नजर रखी जाती है. इस तरह की तस्वीर का आना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. इस संबंध में बिहार थाना में तैनात पुलिसकर्मी या अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. हालांकि, कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जब्त दोपहिया वाहनों को रस्सी लगाया (बांधा) गया है.

ठंड की शुरुआत होने पर बढ़ जाते हैं वारदात

बता दें कि, ठंड की शुरुआत होते ही चोरों की चांदी हो जाती है. यहां दिन ढलते ही अपराधी सड़कों पर निकल कर लूटपाट, छिनतई जैसी वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम देते हैं. तो वहीं, पुलिस अपना पूरा समय अवैध शराब जब्त करने और शराबियों की गिरफ्तारी में जुटी रहती है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, सीएम नीतीश कुमार, नालंदा न्यूज, ओएमजी न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here