[ad_1]
दरभंगा. बिहार के एक खेत में अचेत होकर एक गिद्ध गिरा. गिद्ध के शरीर पर कैमरानुमा एक सेंसर लगा था. यह देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी
यह मामला दरभंगा जिले के बहेड़ा थानाक्षेत्र के हावीभौआड़ गांव का है. गिद्ध के शरीर पर सेंसर लगा होने के कारण लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. कोई इसे दुश्मन देश की कारस्तानी बता रहा है तो कोई कुछ और अनुमान लगा रहा है. फिलहाल, इस घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है. उन्होंने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. फिलहाल कोई भी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.
बताया गया कि रविवार की शाम खेत में एक गिद्ध अचानक गिर गया. उसकी गर्दन पर एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा था. साथ ही पांव के पास कुछ लिखा हुआ सील लगा था. पहले तो इस तरह खेत में गिद्ध के पड़े रहने पर लोगों में हड़कंप मच गया, बाद में इस अजूबे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. तत्काल इसकी सूचना मिलने बहेड़ा थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा को दी गई. कुशवाहा ने वहां पहुंच कर गिद्ध को देखा और उसके ऊपर लगे यंत्र को देख उन्होंने इस बात की सूचना अपने उच्चाधिकारियों और वन विभाग को दे दी. हालांकि शाम हो जाने के कारण वन विभाग के कर्मियों ने तत्काल गिद्ध को जाल से ढंक दिया और अपने वरीय पदाधिकारी के आने का इंतजार करने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि यह गिद्ध बीते चार दिनों से इस गांव में इधर-उधर भटक रहा था. प्रत्यक्षदर्शी मोहन ठाकुर अपनी खेत में रविवार को 3 बजे के आसपास धानकटनी करा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर खेत के मेड़ पर पड़ी, जहां गिद्ध गिरा पड़ा दिखा. जब मोहन ने उसके शरीर पर एक यंत्र लगा देखा तो इस बात की सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि गिद्ध की गर्दन पर कैमरानुमा यंत्र लगा हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग और अपने उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. मुकम्मल जांच के बाद ही इस डिवाइस से संबंधित जानकारी हासिल हो पाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
प्रथम प्रकाशित : 14 नवंबर 2022, 13:54 IST
[ad_2]
Source link