[ad_1]
हाइलाइट्स
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 3 साल से जेल में बंद है कैदी
सदर अस्पताल में इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन
कैदी को किया जाएगा पीएमसीएच रेफर
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) के चनावे जेल में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन को ही निगल लिया (Prisoner Swallowed Mobile Phone). पेट में भयंकर दर्द होने पर उसे गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब उसके पेट से एक मोबाइल फोन मिला.
मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के चनावे की जेल में बंद एक कैदी को पेट मे दर्द हुआ. जेल प्रशासन ने कैदी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि कैदी की एक्सरे जांच में मोबाइल जैसा आकार का कुछ सामान दिखा, जिसके बाद सभी हैरान हो गए. इस तरह का मामला आने के बाद डॉक्टरों स्पेशल टीम का गठन करने में जुट गयी है.
आपके शहर से (गोपालगंज)
कैदी को PMCH किया जाएगा रेफर
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि कैदी के ऑपरेशन के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार कैदी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया जाएगा. वहीं, कैदी के बाद पेट में मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा? यह अपने आप में बड़ा सवाल है.
स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार
बता दें, कैदी का नाम कैशर अली है, जो नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफी गांव निवासी बाबुजान मियां का पुत्र बताया जाता है. बताया जा रहा है कि 17 जनवरी 2020 को नगर थाने की पुलिस हजियापुर गांव के पास से स्मैक (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया था. इसके पहले भी कैशर अली जेल जा चुका है. वहीं जेल में इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj news, कैदियों
पहले प्रकाशित : 19 फरवरी, 2023, 10:18 IST
[ad_2]
Source link