Home Bihar OMG! कोचिंग में साथ पढ़ते थे बुआ-भतीजा, इश्‍क परवान चढ़ा तो उठया हैरान करने वाला कदम, जानें क्‍या हुआ अंजाम?

OMG! कोचिंग में साथ पढ़ते थे बुआ-भतीजा, इश्‍क परवान चढ़ा तो उठया हैरान करने वाला कदम, जानें क्‍या हुआ अंजाम?

0
OMG! कोचिंग में साथ पढ़ते थे बुआ-भतीजा, इश्‍क परवान चढ़ा तो उठया हैरान करने वाला कदम, जानें क्‍या हुआ अंजाम?

[ad_1]

प्रियांक सौरव

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अजब-गजब प्रेम कहानी और उसका अंजाम सामने आया है. बुआ और भतीजा एक ही कोचिंग संस्‍थान में पढ़ने जाते थे. वहीं दोनों के बीच प्रेम पनपा और उनका अलग रहना मुश्किल हो गया. इसके बाद उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया. बुआ-भतीजे की शादी अब चर्चा में है. परिजनों के साथ ही आमलोग भी इस विवाह से हैरान हैं. दिलचस्‍प बात यह है कि प्रेमी जोड़े की शादी थाने में करवाई गई. इस शादी से लड़की पक्ष के लोग काफी नाराज हुए और उन्‍होंने बेटी से रिश्‍ता तोड़ने की बात तक कह डाली.

मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, औराई थाना क्षेत्र में एक भतीजे को पड़ोस की ही फुआ से प्रेम हो गया. दोनों कोचिंग में साथ पढ़ते थे और उनके बीच प्रेम हो गया. धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ा, जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. लड़की के पिता ने पिछले दिनों अपहरण का केस भी दर्ज करवाया था. इसके बाद प्रेमी युगल अचानक औराई थाना पहुंचा और प्रेम और शादी की बात स्वीकार कर ली.

ओएमजी विवाह

फुआ और भतीजा एक ही कोचिंग संस्‍थान में पढ़ते थे, जहां दोनों के बीच प्रेम पनपा था. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

प्रेमी युगल के अचानक थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी बुलाया. दोनों के बालिग़ होने के कारण तो पुलिस ने उनके परिजनों को समझाया, लेकिन लड़की पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ. लड़की के पिता ने लड़की से रिश्ता तोड़ लिया और थाना से चले गए. इकसे बाद थाना में ही पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल की विधिवत शादी कराई गई और लड़का पक्ष लड़की को लेकर अपने घर चले गए.

बताया जा रहा है कि लड़की सरिता कुमारी रिश्‍ते में युवक अखिलेश की फुआ लगती हैं. हालांकि, प्रेम में दोनों ने रिश्तों की परवाह किये बगैर शादी कर ली. 7 दिन पहले लड़की के पिता ने अखिलेश पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब सरिता ने खुद थाने में आकर शादी की बात स्वीकार कर ली है. लड़की ने कहा कि वह बालिग़ हैं और अपनी मर्जी से शादी की है.

टैग: Ajab Gajab news, Muzaffarpur news, ओएमजी न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here