Home Bihar OMG: आंधी में गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक हो गया खड़ा! चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा

OMG: आंधी में गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक हो गया खड़ा! चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा

0
OMG: आंधी में गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक हो गया खड़ा! चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा

[ad_1]

बगहा. बिहार के बगहा के वाड़ीपट्टी में एक अद्भुत घटना हुई. विगत 20 मई को गिरे जिस पीपल के पेड़ को व्यापारी कई टुकड़ों में काटकर घर ले जा चुका था. उसका बचा हुआ आधा हिस्सा जड़ के साथ फिर खड़ा हो गया. यह बात पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. लोग इसे दैवीय शक्ति मानकर पूजा-पाठ के लिए वहां पहुंच रहे हैं.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला वाड़ीपट्टी में पीपल का एक बड़ा पेड़ था. 20 मई को आई तेज आंधी के दौरान पीपल का पेड़ गिर गया. स्कूल की कमेटी ने पेड़ का एक व्यक्ति के हाथ सौदा कर दिया. खरीदार ने पेड़ की शाखाएं काट कर ले गये.  विद्यालय के प्रधान शिक्षिका सीतालक्ष्मी, सहायक शिक्षक मोहम्मद जावेद, स्थानीय मोहल्ले वासी मनकेश्वर दीक्षित, राजू यादव, रामनाथ यादव, आजाद राम, प्रेम चंद्र तिवारी, संजय यदुवंशी, हिमाचल दीक्षित आदि ने बताया कि सुबह में एक तेज आवाज के साथ पेड़ का बचा हिस्सा पहले के जैसे खड़ा हो गया.

आस्था या अंधविश्वास?
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बगहा रेंज के रेंजर मनोज कुमार जो हरियाली मिशन का काम देखते हैं, उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तौर पर ऐसी घटनाओं के प्रमाण नहीं हैं. यह हो सकता है कि पेड़ की शाखा काटा गया हो लेकिन उसकी जड़ें जमीन के काफी नीचे रह जाने के कारण पेड़ दोबारा खड़ा हो गया हो. फिर भी इस तरह की घटना समझ से परे है.

लोग कर रहे हैं पूजा-पाठ
स्थानीय लोगों की मानें तो जहां पर पीपल के वृक्ष का पुर्नजन्म हुआ है, वहां पर अब चबूतरा बनाकर पूजा-पाठ करने की तैयारी है. पूजा-पाठ और संकीर्तन के लिए दान पेटी रख दिया गया है. नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी चंद्रिका पाठक एवं केशव तिवारी के द्वारा पूजा पाठ शुरू करते ही मोहल्ला के लोग इसे चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है.

टैग: बिहार के समाचार, चंपारण समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here