Home Bihar Nitish Kumar Vs RCP Singh: आरसीपी के करीबियों के सफाए का अभियान शुरू, अजय आलोक समेत इन नेताओं को JDU ने निकाला

Nitish Kumar Vs RCP Singh: आरसीपी के करीबियों के सफाए का अभियान शुरू, अजय आलोक समेत इन नेताओं को JDU ने निकाला

0
Nitish Kumar Vs RCP Singh: आरसीपी के करीबियों के सफाए का अभियान शुरू, अजय आलोक समेत इन नेताओं को JDU ने निकाला

[ad_1]

पटना: जेडीयू के फायर ब्रांड प्रवक्‍ता डॉक्‍टर अजय आलोक (Jdu Leader Ajay Alok Action) को पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है। अजय आलोक पर पार्टी (Nitish Kumar Vs RCP Singh) के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है। ये भी चर्चा है कि अजय आलोक आरसीपी सिंह के करीबी नेताओं में से एक हैं। माना जा रहा है पार्टी की ओर से की गई ये कार्रवाई आरसीपी सिंह (Rcp Singh Close Leaders Sacked) के करीबियों के खिलाफ ही है। जेडीयू (Ajay Alok News) काफी दिनों से पार्टी में रह कर पार्टी विरोधी काम करने और खासकर आरसीपी सिंह के समर्थन में मुहिम चलाने वालों की पहचान में जुटी हुई थी। यहां तक कि पार्टी की ओर से भीतरघातियों की लिस्‍ट तैयार की जा चुकी है। इन चार नेताओं को तो बस एक शुरूआत माना जा रहा है।

इन नेताओं पर गिरी गाज
जेडीयू से निलंबित होने वाले नेताओं में पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक का नाम शामिल है। यही नहीं समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को भी जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
Exclusive : नीतीश, आरसीपी और ललन सिंह… जान लीजिए क्या हुआ उन 40 मिनट में मुख्यमंत्री आवास के बंद कमरे में
प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया निकालने का फरमान
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को इन सभी नेताओं के बाहर निकाले जाने का ऐलान कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक इन चारों नेताओं पर आरोप है कि वो न सिर्फ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे थे, बल्कि उनकी हरकतों के कारण कार्यकर्ताओं के बीच भी गलत मैसेज जा रहा था।
Caste Census Benefits: जातीय जनगणना कराने पर क्यों आमादा हैं नीतीश-लालू? जानें… इससे किसका होगा फायदा और किसे होगा नुकसान
आरसीपी सिंह के करीबी हैं निकाले गए नेता
उधर जेडीयू के सूत्रों ने कहा कि पार्टी से सस्पेंड किए गए चारों नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के खासमखास हैं। नीतीश कुमार ने हाल ही में आरसीपी सिंह को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया में मोर्चा खोल दिया था। तब भी पार्टी ने ऐसे नेताओं को चेतावनी दी थी, लेकिन साथ ही साथ ऐसे नेताओं की हिट लिस्ट तैयार करनी भी शुरू कर दी थी। सूत्रों का कहना है कि ये तो सिर्फ शुरूआत है, अभी जेडीयू की लिस्ट में कई और वैसे नेताओं का नाम शामिल है जो आरसीपी सिंह के विश्वस्त हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here