Home Bihar Nitish Kumar Slapped : पीएम की एसपीजी की तरह सिक्योरिटी देता है एसएसजी, फिर भी नीतीश को युवक ने कैसे जड़ दिया थप्पड़

Nitish Kumar Slapped : पीएम की एसपीजी की तरह सिक्योरिटी देता है एसएसजी, फिर भी नीतीश को युवक ने कैसे जड़ दिया थप्पड़

0
Nitish Kumar Slapped : पीएम की एसपीजी की तरह सिक्योरिटी देता है एसएसजी, फिर भी नीतीश को युवक ने कैसे जड़ दिया थप्पड़

[ad_1]

Nitish Kumar Slapped : बख्तियार में सीएम नीतीश कुमार को युवक ने मारा थप्पड़, कैमरे में कैद वीडियो देखिए

सदस्यता लेने के

पटना/बख्तियारपुर: बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियापुर में सीएम नीतीश कुमार के साथ जो हुआ उसकी किसी ने सपने में भी उम्मीद नहीं की थी। नीतीश के खास सुरक्षाकर्मियों के घेरे को भेदकर न सिर्फ एक युवक मंच पर जा चढ़ा, वहीं चढ़ रहे एक जेडीयू नेता को धकिया दिया बल्कि इसके बाद उसने वो कर दिया जिसके चलते खलबली मच गई है। छोटू नाम के युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरेआम मंच पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया। ये वीडियो बिहार में सनसनी फैला चुका है। इस वीडियो को बख्तियापुर के ही एक स्थानीय निवासी ने अपने घर की छत से रिकॉर्ड कर लिया। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर युवक ने नीतीश के सुरक्षा घेरे को कैसे भेद दिया। लेकिन अहम बात ये कि सीएम नीतीश की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके जिम्मे है?

पीएम की एसपीजी की तरह एसएसजी करता है नीतीश की सुरक्षा
सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा साल 2018 में बढ़ाई गई थी। उन्हें जेड की जगह जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी। यानि जब भी सीएम नीतीश बिहार से बाहर जाते हैं तो उनके साथ 36 ट्रेन्ड और बेहद ही कड़ी ट्रेनिंग पा चुके कमांडो का दस्ता साए की तरह मौजूद रहता है। लेकिन जब नीतीश बिहार में होते हैं तब भी उनकी सुरक्षा कम नहीं रहती। उनकी सुरक्षा एक दो नहीं बल्कि 200 ट्रेन्ड कमांडो करते हैं। ट्रेन्ड कमांडों के इस दस्ते को स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप यानि SSG कहा जाता है।
Nitish Kumar slapped: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, बख्तियारपुर में सरेआम युवक ने मारा थप्पड़
क्या होता है SSG सुरक्षा घेरा
एसएसजी के जवान हमेशा मशीन पिस्टल 6 या इससे ऊपर के वर्जन वाले अत्याधुनिक हथियार से लैस रहते हैं। एसएसजी के कुल 200 जवान सीएम नीतीश की सुरक्षा करते हैं।इनमें शामिल अफसर और जवान मुख्यमंत्री की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा एसएसजी पूर्व मुख्यमंत्री को भी सुरक्षा प्रदान करता है। जाहिर है कि इतने कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद अगर मुख्यमंत्री पर एक युवक थप्पड़ चला देता है तो सवाल उठेंगे ही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here