Home Bihar Nitish Kumar in Yogi Adityanath Oath : योगी की ताजपोशी में पहुंचे नीतीश, मंच पर हाथ जोड़कर कुछ यूं किया पीएम मोदी का अभिवादन

Nitish Kumar in Yogi Adityanath Oath : योगी की ताजपोशी में पहुंचे नीतीश, मंच पर हाथ जोड़कर कुछ यूं किया पीएम मोदी का अभिवादन

0
Nitish Kumar in Yogi Adityanath Oath : योगी की ताजपोशी में पहुंचे नीतीश, मंच पर हाथ जोड़कर कुछ यूं किया पीएम मोदी का अभिवादन

[ad_1]

लखनऊ/पटना : योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर लिया है। सीएम योगी की इस ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद शामिल होने पहुंचे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए शपथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल होने पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, वहीं प्रधानमंत्री ने भी खड़े होकर बिहार के सीएम से हाथ मिलाया।

योगी के शपथ समारोह में पीएम से मिले सीएम नीतीश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी खड़े होकर सीएम नीतीश का स्वागत किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के बगल में ही मौजूद थे। उन्होंने भी नीतीश कुमार का हाथ जोड़कर स्वागत किया।

मोदी के साथ फोटो पर तिलमिलाए और भोज रद्द कर लौटाए रुपये, अब योगी के शपथ ग्रहण में शिरकत, समझें नीतीश की पॉलिटिक्स?

7367

नीतीश से बेहद गर्मजोशी से मिले प्रधानमंत्री
सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी भी योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए। वहीं नीतीश कुमार के लखनऊ पहुंचने के बाद ये भी माना जा रहा कि बिहार के मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।

Yogi Adityanath Oath Video: योगी आदित्यनाथ ने ली यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

क्या बिहार के सियासी घटनाक्रम पर होगी लखनऊ में चर्चा?
ऐसे इसलिए क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेताओं से जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अलग मुलाकात भी हो सकती। जिसमें बिहार के पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर भी फैसला हो सकता है। वीआईपी के सभी तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद सहनी ने मंत्री पद से इस्तीफा के मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डाल दिया है। सहनी ने कहा कि मंत्री पद मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर यूपी में दोनो पार्टियों के नेताओं में चर्चा होने की उम्मीद है।

73

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here