Home Bihar Nitish Kumar: 30 सेकेंड तक सवाल सुने फिर बोले, ‘ऊ सबका तो खाली छपबे करता है’, जानें पूरा मामला

Nitish Kumar: 30 सेकेंड तक सवाल सुने फिर बोले, ‘ऊ सबका तो खाली छपबे करता है’, जानें पूरा मामला

0
Nitish Kumar:  30 सेकेंड तक सवाल सुने फिर बोले, ‘ऊ सबका तो खाली छपबे करता है’, जानें पूरा मामला

[ad_1]

पटना: रामनवमी के मौके पर बिहार के दो जिलों (रोहतास और नालंदा) में हिंसा हुई थी। इसके बाद राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई थी। जब हालात सामान्य हुए तो पुलिस का एक्शन दिखने लगा। सासाराम में बीजेपी के पांच बार के विधायक रहे जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई। आधी रात को पुलिस उन्हें घर से उठाकर ले गई। इसी मामले में शाहनवाज आलम उर्फ लखानी नाम के शख्स को भी अरेस्ट किया गया। इस मामले पर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो गड़बड़ी करेगा वो जांच के बाद पकड़ा जाएगा।

अपडेट नहीं थे या दिखना नहीं चाहे?

पटना में पत्रकारों ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी सासाराम हिंसा मामले में बीजेपी के पांच बार के विधायक की गिरफ्तारी हुई है, आप क्या कहेंगे? ऐसा लगा कि सीएम नीतीश कुमार इससे अपडेट नहीं थे, या फिर अपडेट दिखना नहीं चाह रहे थे। करीब 30 सेकेंड तक सुनने के बाद उन्होंने पत्रकारों से ही पूछ लिया कि कहां हुआ है? फिर मीडियावालों ने पूरी घटना बताई। इसके बाद नीतीश कुमार कैमरे की ओर मुखातिब हुए। तब जाकर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। जिस पर आरोप लगेगा तो पुलिस जांच करती है, फिर जो कुछ होता है, उस पर एक्शन होता है। किसी को रोका थोड़े ही जाता है? आज तक हमने कभी इंटरफेयर किया है क्या? इसको पकड़ो और इसको बंद करो? जो भी हुआ है, उसे पुलिस-प्रशासन देखेगा।

Sasaram News: सासाराम हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद गिरफ्तार

‘जो दोषी पाया जाएगा वो जाएगा’

बीजेपी के आरोपों पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो तो बीजेपी पर ध्यान भी नहीं देते हैं, ऊ सब का तो खाली छपबे करता है। इसलिए हम ऊ सब पर ध्यान नहीं देते हैं कि क्या बोलता है। इसके बाद नीतीश कुमार हिंसा मामले पर कार्रवाई को लेकर सरकार एक्शन के बारे में बताने लगे। उन्होंने कहा कि जो दोषी पाया जाएगा वो जाएगा। चाहे वो किसी दल का हो, कहीं का हो, उससे हमलोगों का कोई रिश्ता नहीं है। बीजेपी वाला किस चीज पर बोल रहा है, उससे हमारा कोई रिश्ता नहीं है।

nitish sasaram 2904 fb

…जब पत्रकारों की ओर मुस्कुरा कर देखे नीतीश

इसके बाद पत्रकारों ने सीएम नीतीश से पूछ दिया की आपने जो शंका जाहिर की थी, वैसा ही सबकुछ सामने आ रहा है। थोड़ी देर के लिए नीतीश कुमार जब सवाल समझ नहीं पाए तो बगल में खड़े डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश कुमर को सवाल समझने में मदद की। इसके नीतीश कुमार ज्यादा कॉन्फिडेंट दिखे और कैमरे पर मुस्कुरा कर कहा कि वो सब तो ठीक है।

Sasaram Violence Case: ‘साहब कहां हैं?’ आधी रात को कुछ यूं आए पुलिसवाले, देखिए Ground Report

सासाराम हिंसा मामला क्या है

दरअसल, बिहार बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 31 मार्च को रामनवमी के दौरान हुए हिंसा मामले में सासाराम स्थित उनके आवास से आधी रात को अरेस्ट किया गया। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने प्रेस नोट में कहा है कि सासाराम में पिछले दिनों हुई हिंसा मामले में कोर्ट से वारंट के बाद पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को लश्करीगंज से और शाहनवाज आलम उर्फ लखानी को मदार दरवाजा से गिरफ्तार किया गया। रामनवमी जुलूस के बाद दो गुटों में फायरिंग, पत्थरबाजी, आगलगी की घटना के बीच बम विस्फोट भी हुआ था। रोहतास जिले में 8 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया था। गिरफ्तारी की सूचना के बाद थाने से लेकर जवाहर प्रसाद के घर तक बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं की हुजूम उमड़ पड़ी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here