[ad_1]
सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार दस-बीस साल पहले की रेलवे संबंधी घोषणाएं को भी लागू करा रही है, क्योंकि अब बजट सहायता राशि में 484 फीसद की वृद्धि हो चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को ये बदलाव और काम नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय रेलवे का विद्युतीकरण 14 किलोमीटर सालाना था, जो मोदी-सरकार के समय 1750 फीसदी बढ कर 245 किलोमीटर सालाना हो गया। उन्होंने कहा कि पहले साल में केवल तीन आरओबी बनते थे, लेकिन अब हर साल रेलवे 40 आरओबी बनवा रहा है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले नीतीश कुमार ने पहले की तरह रेलवे के अलग बजट होने की मांग करते हुए कहा था कि रेलवे का काफी महत्व है। रेलवे के बजट में आने-जाने को लेकर एक-एक लोगों को रूचि रहती है। उन्होंने कहा था कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थे तो हमने रेलवे में काफी तादाद में युवकों को नौकरी दिलवायी थी। हमलोगों ने रेलवे को काफी विकसित किया था। रेलवे में युवाओं को नौकरी मिलनी ही चाहिए।
[ad_2]
Source link