Home Bihar NIA Raid : बिहार, यूपी और एमपी समेत 17 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, सीवान में चाचा-भतीजा को हिरासत में लिया

NIA Raid : बिहार, यूपी और एमपी समेत 17 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, सीवान में चाचा-भतीजा को हिरासत में लिया

0
NIA Raid : बिहार, यूपी और एमपी समेत 17 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, सीवान में चाचा-भतीजा को हिरासत में लिया

[ad_1]

Bihar: NIA team reached Darbhanga and Motihari, searching the house of PFI members, Mohd. Sajjad, Dr. Sarik

घर के बाहर मौजूद NIA के अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

NIA की टीम बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 17 ठिकनों पर छापेमारी कर रही है। टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के घर को खंगाल रही है।बिहार के दरभंगा, मोतिहारी और में NIA की टीम PFI से जुड़े सदस्यों के खिलाफ छापेमारी करने आई है। मंगलवार सुबह-सुबह NIA टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। दरभंगा में डॉक्टर सारिक रजा और मो. महबूब के घर NIA की अलग-अलग टीम पहुंची है। वहीं मोतिहारी में सज्जाद अंसारी के घर में भी NIA की एक टीम पहुंची है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंची है। सभी जगह बाहर से घर को लॉक कर दिया गया है। किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। टीम घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है। सूत्रों की मानें इन सभी का तार PFI से जुड़ा है।

सीवान में दो लोगों को NIA ने लिया हिरासत में

इधर, सीवान शहर के पटवाटोली मोहल्ले में राज के घर पर अचानक NIA की टीम पहुंची। टीम ने 3 घंटे तक घर को खंगाला। घरवानों से पूछताछ की। इसके बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया। NIA दोनों को अपने साथ लेकर गई है। आशंका है कि दोनों के तार PFI से जुड़े हैं। दोनों की पहचान मो.जोहरम और उसके भतीजे राज मोहम्मद के रूप में हुई है। जोहरम की पत्नी का कहना है कि मंगलवार सुबह 40 की संख्या की NIA की टीम घर आई थी। टीम ने पूरी घर की तलाश ली। एक-एक दस्तावेज को खंगाला। सभी सामानों की जांच की। इसके बाद दोनों को लेकर चले गए। पूछने पर कहा कि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर में मो. साकिब के घर पर पहुंची NIA

मुजफ्फरपुर में NIA की टीम ने पीएफआई से कनेक्शन को लेकर कटरा इलाके में छापेमारी की। टीम अनखौली गांव में सरपंच प्रत्याशी मो. साकिब के घर पर पहुंची। टीम के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद रही। टीम ने मो. साकिब बैंक खाते और अन्य कई तरह के दस्तावेज अपने साथ जब्त कर ले गई है। हालांकि, साकिब अपने घर पर नहीं मिला। इधर, साकिब के परिजन ने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद से ही वह गांव से परदेस चला गया। वह यहां अब नहीं रहता है, घर पर किसी से कोई संपर्क नहीं है। इधर,  स्थानीय लोगों का कहना है कि साकिब पीएफआई से काफी दिनों से जुड़ा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here