
[ad_1]
दीपक ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह ही घर से पत्नी निकली उसके बाद लौटकर नहीं आई है। फोन पर हमें जानकारी मिली कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। घर में एक तीन साल की बेटी है। इसके बाद आज नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। नगर थाना अध्यक्ष ने कहा था आवेदन के आधार पर मामला की जांच की जा रही है।
नवादा: पीएचसी कौआकोल के पास से नक्सली गिरफ्तार
नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कौआकोल के एसएसबी की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर पीएचसी कौआकोल के पास से एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार कर कौआकोल थाना को सौंप दिया है। एसएसबी कैम्प से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसबी 29 वाहिनी (गया) के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के दिशा निर्देश पर सीमा सुरक्षा बल ने यह कार्रवाई की है। सोखोदेवरा के कंपनी कमांडर के नेतृत्व संयुक्त छापेमारी में रूपौ ओपी थाना नक्सली कांड संख्या-73/15 एवं कौआकोल थाना नक्सली कांड सं०-08/13 में बांछित नक्सली व थाना क्षेत्र के मछन्दरा गांव निवासी बिनोद पंडित, पिता- धनेश्वर पंडित को कौआकोल स्वाथ्य केंद्र के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली ने गहन पूछताछ के दौरान संबंधित कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।
[ad_2]
Source link