
[ad_1]
मोहम्मद अबू के पिता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनका बच्चा आज तक बरामद नहीं हो सका और आज उसकी लाश बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कई बार थानों का चक्कर काटते रहे मगर पुलिस ने केवल इस मामले में जांच जारी होने बात कही। उन्होंने बताया कि एसपी से उन्होंने गुहार लगाई थी कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया जाए, ताकि उनके बच्चे की जल्द से जल्द बरामदगी हो सके, मगर ऐसा कुछ हो न सका।
मृतक के पिता के मामा के पास आया था फिरौती के लिए फोन
एक सप्ताह से पहले किसी अज्ञात नंबर से फिरौती के लिए मृतक के पिता के मामा के पास फोन आया था। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी थी। और आज जब गांव के बच्चे घर के समीप खेल रहे थे तो शौचालय की टंकी में एक लाश की बात ग्रामीणों को बताई गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस बच्चे की पहचान की।
लाश मिलने से परिजनों मे आक्रोश
इस घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को शौचालय की टंकी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भिजवाया। लाश के मिलने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है और गम का माहौल भी कायम हो गया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पुलिस की कार्रवाई किस तरह से चल रही थी कि 48 दिन के बाद भी बच्चे का कोई भी अता पता नहीं लगा।अब देखना होगा पुलिस के अनुसंधान में क्या कुछ सामने निकल कर आता है।
[ad_2]
Source link