Home Bihar Nawada News : नवादा में कोल्ड ड्रिंक समझ बैटरी का पानी पी गए बच्चे, चार की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

Nawada News : नवादा में कोल्ड ड्रिंक समझ बैटरी का पानी पी गए बच्चे, चार की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

0
Nawada News : नवादा में कोल्ड ड्रिंक समझ बैटरी का पानी पी गए बच्चे, चार की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

[ad_1]

नवादा : बिहार के नवादा में चार बच्चे कोल्ड ड्रिंक समझकर बैटरी का पानी पीने से चाप बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है। वहीं दो बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है।

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी थाना के मुड़गढ़वा गांव मे शनिवार के चार बच्चे खेल-खेल में ऑटो में रखे बैटरी का पानी कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया। पीने के के बाद चारों बच्चे बीमार पड़ गए। जिसमें एक की मौत शनिवार देर रात पटना के पीएमसीएच अस्पताल में हो गई। एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं दो बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है। दोनों बच्चे स्वस्थ होकर घर आपस लौट आए। सभी बच्चे मुड़गढ़वा के रहने वाले हैं। जिस बच्चे की मृत्यु हुई है, उसकी पहचान मुड़गढ़वा गांव निवासी राजीव कुमार की पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है।
Nawada News : नवादा का ‘खूंखार टाइगर’ चढ़ा पुलिस के हत्थे, बिल्लू चौधरी का है दाहिना हाथ
वहीं राजीव कुमार के दूसरे पुत्र दिलखुश कुमार पीएमसीएच पटना में इलाजरत है। राजीव कुमार के भाई पिंटू कुमार के पुत्र पुनीत कुमार और अशोक यादव के पुत्र रोहित कुमार स्वस्थ होकर घर वापस लौट आया है। मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को ही रोशन कुमार और दिलखुश कुमार की मुंडन पटना के गंगा घाट से करवा कर वापस आए थे। सोमवार यानि 13 जून को गया क्षेत्र के किसी मंदिर में दोनों बच्चे को पुन: मुंडन करवाना था। घर में खुशी का माहौल बच्चे की मृत्यु से मातम में बदल गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here