
[ad_1]
Bihar ke Bahubali Chuhe: बिहार में चूहे जो न कराएं, हालांकि बेचारों को बदनाम ऐसे किया जाता है कि पूछिए मत। कभी शराब पीने का इल्जाम लगाया जाता है तो कभी कहा जाता है कि बांध ही काट डालते हैं। अब आरोप लगा कि है चूहों ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम को ही ठप कर दिया।
हाइलाइट्स
- बिहार में फिर से प्रकट हो गए ‘बाहुबली चूहे’!
- अब शहर का ड्रेनेज सिस्टम ही कर दिया जाम
- अफसरों का बहाना सुन बिफर गईं जिलाधिकारी
- अफसरों को डीएम की दो टूक- कोई बहाना नहीं चलेगा
बिहार में फिर मिले ‘बाहुबली चूहे’
हर बार नवादा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले शहर में जलजमाव की जबरदस्त समस्या देखने को मिलती है। अब नगर परिषद इस मामले में आला अफसर को बता रहे हैं कि चूहों की फौज वजह से ही शहर के नाले जाम हो जाते हैं और बेचारी जनता को खामियाजा भुगतना पड़ता है। सुनकर जैसे आप हैरान रह गए वैसा ही हाल नवादा की डीएम यानि जिलाधिकारी उदिता सिंह का हुआ।
डीएम ने चूहों की बात पर लगाई फटकार
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न करने में चूहों का बड़ा रोल है। इसके बाद डीएम का पारा चढ़ गया और बिफरी हुई जिलाधिकारी ने अफसरों को जबरदस्त फटकार लगाई।
चूहों का बहाना नहीं चलेगा, साफ कीजिए शहर- डीएम
उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि नालों की साफ – सफाई में किसी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा। बरसात के पहले शहर के सभी नालों की ठीक ढंग से उड़ाही हर हाल में करानी होगी। किसी भी सूरत में नागरिकों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए पूरी कोशिश होनी चाहिए। उधर नगर परिषद के वो अधिकारी जो अपनी लापरवाही को छुपाने को लेकर चूहों पर दोष मढ़ रहे थे वो बगलें झांकने लगे।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
बिहार समाचार नवादा समाचार नवादा में चूहे का आतंक नवादा नगर परिषद नवादा चूहों की जल निकासी व्यवस्था नवादा चूहा जल निकासी व्यवस्था नवादा समाचार nawada nagar parishad news बिहार के समाचार बिहार माउस शराब पी रहा है नवादा समाचार खोई हुई खबर हिंदी में नवीनतम नवादा समाचार नवादा हेडलाइंस नवादा Samachar
वेब शीर्षक: नगर परिषद नवादा के अधिकारी ने कहा कि चूहे व चूहे ड्रेनेज सिस्टम चोक कर रहे हैं
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link