Home Bihar Nalanda News: नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, ठेले से अस्पताल पहुंचा मरीज

Nalanda News: नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, ठेले से अस्पताल पहुंचा मरीज

0
Nalanda News: नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, ठेले से अस्पताल पहुंचा मरीज

[ad_1]

नालंदा: एक ओर जहां मिशन 60 के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण दिन-ब -दिन व्यवस्था लचर होता दिख रहा है। रविवार को इमरजेंसी वार्ड के समीप कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को ठेला पर लादकर अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड के समीप गार्ड, न स्ट्रेचर मैन नहीं रहने के कारण ठेला को ही लेकर इमरजेंसी वार्ड में दाखिल होना पड़ा।

दरअसल, लापरवाही की यह तस्वीर नालंदा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल से सामने आया है। यहां पर मरीजों के इलाज में कोताही बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि मरीजों को मिलने वाली मुख्य सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रहा जा रहा है। शायद यही कारण था कि यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं ठेले पर लेटी हुई नजर आयी। नालंदा जिले के कमरुद्दीन गंज मोहल्ला निवासी राजीव प्रसाद की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुआ।

राजीव कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी जूली कुमारी को रविवार को प्रसव पीड़ा होने लगा। बार-बार 102 नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर नहीं लगने पर घर के समीप लगे ठेला पर पत्नी को बिठाकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल आने के बाद भी मरीज को स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया। इसके बाद ठेले को इमरजेंसी वार्ड में घुसा दिया। वहां मौजूद डॉक्टर रोहित अमर ने परिजन से जानकारी लेकर आनन-फानन में महिला को लेबर रूम भेजवाया, जहां महिला को भर्ती कराया गया।

वहीं, सीएस डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। यदि वहां गार्ड मौजूद नहीं था। जांच में सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के समीप दरवाजे पर हर हाल में गार्ड को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी स्ट्रेचर मैन नहीं रहने के कारण एक युवती को अपनी मां को एक्सरे कराने के लिए गोद में उठाकर ले जाना पड़ा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here