[ad_1]
राजीव कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी जूली कुमारी को रविवार को प्रसव पीड़ा होने लगा। बार-बार 102 नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर नहीं लगने पर घर के समीप लगे ठेला पर पत्नी को बिठाकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल आने के बाद भी मरीज को स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया। इसके बाद ठेले को इमरजेंसी वार्ड में घुसा दिया। वहां मौजूद डॉक्टर रोहित अमर ने परिजन से जानकारी लेकर आनन-फानन में महिला को लेबर रूम भेजवाया, जहां महिला को भर्ती कराया गया।
वहीं, सीएस डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। यदि वहां गार्ड मौजूद नहीं था। जांच में सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के समीप दरवाजे पर हर हाल में गार्ड को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी स्ट्रेचर मैन नहीं रहने के कारण एक युवती को अपनी मां को एक्सरे कराने के लिए गोद में उठाकर ले जाना पड़ा था।
[ad_2]
Source link