Home Bihar Nalanda News: नालंदा में थोड़ी देर घर छोड़कर निकले टीचर, हो गया 5 लाख का माल साफ

Nalanda News: नालंदा में थोड़ी देर घर छोड़कर निकले टीचर, हो गया 5 लाख का माल साफ

0
Nalanda News: नालंदा में थोड़ी देर घर छोड़कर निकले टीचर, हो गया 5 लाख का माल साफ

[ad_1]

hrishikesh.singh | लिपि | अपडेट किया गया: 15 नवंबर 2022, दोपहर 1:55 बजे

एम्बेड

नालंदा: गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है । या यूं कहें पुलिस की सक्रियता नहीं रहने के कारण चोरों की बल्ले बल्ले हो रही है । सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के बसारबीघा मोहल्ले में बंद पड़े शिक्षक के घर का ताला तोड़कर नगदी जेवरात समेत 5 लाख के सामान को चुरा लिया । पीड़ित शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि वे देर शाम अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर थरथरी गए थे। जिसके कारण घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़े आराम से कमरे में दाखिल होकर गोदरेज के अंदर रखे डेढ़ लाख नगद ,सोने के आभूषण समेत पांच लाख के सामान की चोरी कर ली । सोमवार को घटना शिक्षक को पड़ोसियों ने इस बात की सूचना उन्हें दी । इसके बाद आनन-फानन में वे घर पहुंचे तो पता चला । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में नशेड़ियों और जुआरियों का जमावड़ा रहता है ।पुलिस की गश्ती भी न के बराबर रहती है । इस कारण आए दिन इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं घटती रहती है ।
रिपोर्ट- प्रणय राज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here