Home Bihar Nalanda Crime News: सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में खौफनाक वारदात, युवक को एसिड से नहलाकर जिंदा जलाया

Nalanda Crime News: सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में खौफनाक वारदात, युवक को एसिड से नहलाकर जिंदा जलाया

0
Nalanda Crime News: सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में खौफनाक वारदात, युवक को एसिड से नहलाकर जिंदा जलाया

[ad_1]

प्रणय राज, नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में बदमाशों ने एक युवक की एसिड से नहलाकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पथराव करते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों को देख ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बचाव में 6 राउंड हवाई फायर किए। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

बचाव में पुलिस की ओर से 6 राउंड हवाई फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव की है। ग्रामीणों की माने तो गांव के ही कुछ युवक नदहा गांव निवासी रामदीप राम के 35 वर्षीय पुत्र वीरेश राम को घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद तेजाब छिड़ककर उसे जिंदा जला डाला। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर हमला बोलकर जमकर पथराव किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हिलसा थाना पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने पथराव करते हुए कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल होने की सूचना है। बचाव में पुलिस की ओर से 6 राउंड हवाई फायरिंग की गयी है। फिलहाल घटनास्थल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी: डीएसपी
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। आक्रोशित ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मौके पर डीएसपी पहुंच रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टिया शरीर का चमड़ा चला होने के कारण एसिड डाला हुआ लग रहा है। परिजनों ने हत्या कर शव को फेकें जाने से आक्रोशित होकर आरोपी के घर पर हमला बोल दिया था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here